संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तारीख बदली

X
By - Swadesh Digital |20 March 2019 2:34 PM IST
Reading Time: कोलकाता। पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन (डब्ल्यूबीजेईई एडवांस्ड) परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। पहले यह परीक्षा 19 मई को होनी थी लेकिन अब यह परीक्षा 27 मई को होगी।
डब्लूबीजेईई की वेबसाइट पर इससे संबंधित जानकारी बुधवार को दी गई है। इसमें बताया गया है कि 19 मई को लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण में मतदान होना है। ऐसे में परीक्षार्थियों को समस्याएं होंगी। इसे ध्यान में रखते हुए 27 मई की तारीख को परीक्षा के लिए निश्चित किया गया है।
वेबसाइट में बताया गया है कि इसमें और भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। इसके लिए परीक्षार्थियों को डब्ल्यूबीजेईई की वेबसाइट पर नजर रखने को कहा गया है।
Next Story
