Home > शिक्षा > कैरियर > यूजीसी नेट समेत इन एग्जाम के आवेदन की डेट बढ़ी

यूजीसी नेट समेत इन एग्जाम के आवेदन की डेट बढ़ी

यूजीसी नेट समेत इन एग्जाम के आवेदन की डेट बढ़ी
X

दिल्ली। यूजीसी नेट जून 2020, जेएनयूईई, आईसीएआर-2020, सीएसआईआर-नेट जून 2020 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। अब छात्र 15 मई की बजाय 31 मई, 2020 तक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।

आईसीएआर-2020

इंडियन काउंसिल ऑफ ऐग्रिकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर)-2020 के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ाकर 15 मई तक किया गया था। अब इसे बढ़ाकर 31 मई, 2020 तक किया गया है।

जेएनयूईई

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में अंडरग्रैजुएट और पोस्टग्रैजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन होता है। इसके लिए अब 31 मई, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

यूजीसी नेट 2020 के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ाकर 16 मई, 2020 किया गया था। अब इसे भी बढ़ाकर 31 मई, 2020 किया गया है।

जॉइंट सीएसआईआर-नेट जून 2020 के लिए भी आवेदन की तारीख को बढ़ाकर 31 मई, 2020 तक किया गया है।

ऐप्लिकेशन फीस 31 मई, 2020 को 05.00 बजे तक जमा किया जा सकता है और फीस रात के 11.50 बजे तक।

कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में 17 मई तक लॉकडाउन है जिसे अभी आगे और बढ़ने की संभावना है। लॉकडाउन की वजह से देश भर में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और शिक्षा संस्थान बंद हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं समेत सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। अब सीबीएसई 10वीं और 12वीं, जेईई मेन, जेईई अडवांस्ड और नीट एग्जाम की डेट का ऐलान किया गया है। 14 मई, 2020 को एक वेबिनार के माध्यम से मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए यूजीसी नेट के बारे में भी जानकारी दी।

Updated : 15 May 2020 3:10 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top