Home > शिक्षा > कैरियर > असम में 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी

असम में 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी

कला 78.28, वाणिज्य 88.18, विज्ञान 88.06 वोकेशनल संकायक में 91.55 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण

असम में 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी
X

गुवाहाटी। असम हायर सेकेंडियर काउंसिल के द्वारा गुरुवार को 2020 के 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस बार कला संकाय में 78.28 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं वाणिज्य संकाय में 88.18 फीसद उत्तीर्ण विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। विज्ञान संकाय में 88.06 फीसद उत्तीर्ण विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जबकि, वोकेशनल संकाय में 91.55 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कुल मिलाकर सभी संकायों में इस बार लड़कों की तुलना में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत अधिक रहा है।

कला संकाय में पथारघाट एचएस स्कूल, दरंग के छात्रा पुबाली डेका और रामानुजम जूनियर कालेज, नगांव के छात्रा श्रद्धा बरगोहाईं संयुक्त रूप से 481 अंक हासिल कर राज्यभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं बरपेटा विद्यापीठ एचएस स्कूल की छात्र कश्मिरी दास, गोलाघाट जातीय महाविद्यालय की छात्रा अन्वेशा कश्यप तथा अब्दुल हासिब एचएस स्कूल, होजाई की छात्रा साइमा ने 477 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया। कृष्ण कांत हैंडिक जूनियर कॉलेज, बरपेटा की छात्रा जुस्तिमा गोस्वामी, बंगाईगांव एचएस स्कूल (ईएम) के छात्र फरहानुर रहमान, रंजीत शर्मा अकादमी जूनियर कालेज, दरंग की छात्रा मयूरिका देवका, प्रगमेटिक अकादमी जूनियर कालेज, कामरूप (ग्रामीम) की छात्रा संगीता दास, कॉनसेप्ट जूनियर कालेज, नगांव की छात्रा पोली बरुवा, रामानुजन जूनियर कॉलेज, नागांव की छात्रा प्रियंखी बोरा और आरडी जूनियर कॉलेज, तिनसुकिया कगी छात्रा मोमिता कोंवर संयुक्त रूप से 473 अंक हासिल कर राज्यभर में तीसार स्थान हासिल किया है। टॉप टेन में कुल 44 विद्यार्थियों ने स्थान हासिल किया है।

वहीं वाणिज्य संकाय में साल्ट ब्रुक अकादमी का छात्र कृष्णा माहेश्वीर 471 अंक प्राप्त कर राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। सोनारी जूनियनर कालेज, चराईदेव का छात्र हरप्रीत कुमार 468 अंक प्राप्त कर दूसरा तथा रामानुज गुप्ता जूनियर कालेज की छात्रा बिनिता साहा ने 466 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है। टॉप टेन में कुल 23 विद्यार्थियों ने स्थान हासिल किया है।

जबकि, विज्ञान संकाय में आनंदोराम बरुवा अकादमी, बरपेटा का छात्र अबिनाश कलिता ने 486 अंक प्राप्त कर राज्यभर में पहला स्तान हासिल किया है। वहीं कॉनसेप्ट जूनियर कालेज, नगांव की छात्रा नयीमा फिरदौस ने 482 अंक हासिल कर दूसरा तथा साई विकास जूनियर कॉलेज, कामरूप (मेट्रो) का छात्र प्रीतपाल बेजबरुवा ने 481 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है। टॉप टेन में कुल 25 विद्यार्थियों ने स्थान हासिल किया है।

कला संकाय में रेगुलर, संस्थागत निजी और गैर संस्थागत निजी समेत कुल 1,68,367 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 1,31,794 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। प्रथम श्रेणी में 19850, द्वितीय श्रेणी में 44191 और तृतीय श्रेणी में 67753 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस वर्ष कला संकाय का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.28 है। वहीं 2019 में 75.14 फीसद था। कला संकाय में रेगुलर विद्यार्थियों में 78.64 लड़के व 85.02 लड़कियां, संस्थागत निजी में 82.25 फीसद लड़के व 86.48 फीसद लड़कियां तथा गैर संस्थागत निजी में 48.67 फीसद लड़के व 53.33 फीसद लड़कियां उत्तीर्ण हैं।

वाणिज्य संकाय में रेगुलर, संस्थागत निजी और गैर संस्थागत निजी समेत कुल 17713 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 15619 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। प्रथम श्रेणी में 3870, द्वितीय श्रेणी में 5415 और तृतीय श्रेणी में 6334 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस वर्ष वाणिज्य संकाय का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.18 है। वहीं 2019 में 87.59 फीसद था। वाणिज्य संकाय में रेगुलर विद्यार्थियों में 89.55 लड़के व 93.85 लड़कियां, संस्थागत निजी में 92.72 फीसद लड़के व 96.32 फीसद लड़कियां तथा गैर संस्थागत निजी में 57.14 फीसद लड़के व 62.68 फीसद लड़कियां उत्तीर्ण हैं।

विज्ञान संकाय में रेगुलर, संस्थागत निजी और गैर संस्थागत निजी समेत कुल 39574 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 34847 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। प्रथम श्रेणी में 16928, द्वितीय श्रेणी में 14747 और तृतीय श्रेणी में 3172 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस वर्ष विज्ञान संकाय का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.06है। वहीं 2019 में 86.59 फीसद था। विज्ञान संकाय में रेगुलर विद्यार्थियों में 91.09 लड़के व 94.33 लड़कियां, संस्थागत निजी में 94.15 फीसद लड़के व 97.30 फीसद लड़कियां तथा गैर संस्थागत निजी में 63.90 फीसद लड़के व 67.39 फीसद लड़कियां उत्तीर्ण हैं।

वहीं वोकेशनल संकाय में इस वर्ष कुल 840 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। जिसमें 769 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। प्रथम श्रेणी में 222, द्वितीय श्रेणी में 529 तथा तृतीय श्रेणी में 18 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस वर्ष उत्तीर्ण प्रतिशत 91.55 रहा। जबकि 2019 में 89.42 फीसद था। उत्तीर्ण होने वालों में 90.51 फीसद लड़के तथा 94.00 फीसद लड़कियां रही हैं।

Updated : 25 Jun 2020 8:23 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top