Home > शिक्षा > कैरियर > सीबीएसई 12वीं कक्षा की मुख्य परीक्षा 2 मार्च से, 10वीं की 7 मार्च से

सीबीएसई 12वीं कक्षा की मुख्य परीक्षा 2 मार्च से, 10वीं की 7 मार्च से

सीबीएसई 12वीं कक्षा की मुख्य परीक्षा 2 मार्च से, 10वीं की 7 मार्च से
X

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12 कक्षा की मुख्य परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होगी और 4 अप्रैल तक चलेंगी। 10वीं कक्षा की मुख्य परीक्षा 7 मार्च से शुरू होकर 29 मार्च को समाप्त होगी। हालांकि 12वीं और 10वीं की वोकेशनल विषयों की परीक्षा क्रमशः 15 और 21 फरवरी से शुरू होगी। 31 लाख छात्र-छात्राओं को इन बोर्ड परीक्षाओं में बैठना है।

सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि 12वीं कक्षा में कुल 12,87,359 छात्र हैं। इनमें 7,48,498 लड़के और 5,38,861 लड़कियां हैं। वहीं 10वीं कक्षा के कुल 18,27,472 छात्रों में से 10,70,579 लड़के और 7,56,893 लड़कियां हैं।

कुल 31,14,831 छात्र अपनी बोर्ड परीक्षा 2019 के लिए उपस्थित हो रहे हैं। कुल 31 लाख छात्रों में 18,19,077 लड़के और 12,95,754 लड़कियां शामिल हैं। सीबीएसई का लक्ष्य पिछले वर्ष की तुलना में एक सप्ताह पहले बोर्ड परिणाम लाने का है।

12वीं और 10वीं कक्षा में इस बार बोर्ड परीक्षा देने वाले ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों की संख्या क्रमशः 22 और छह है।

बोर्ड परीक्षाएं 4,974 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। देश में 21,400 सीबीएसई संबद्ध स्कूलों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है, जबकि विदेशों में सीबीएसई से संबद्ध ऐसे 225 स्कूल हैं। विदेश में परीक्षा आयोजित करने के लिए 17 देशो में 78 केंद्र बनाए गए हैं।

सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए केंद्र अधीक्षक (सीएस), उप-केंद्र अधीक्षक (डिप्टीसीएस), निरीक्षक, मुख्य नोडल पर्यवेक्षक, मुख्य परीक्षक, मूल्यांकनकर्ताओं आदि सहित कुल तीन लाख अधिकारियों को तैनात किया है। बोर्ड ने केंद्र अधीक्षक को प्रश्न पत्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है।

बोर्ड ने समय पालन को लेकर सख्त हिदायत दी है कि छात्रों को परीक्षा केंद्रों में सुबह 10 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद आने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा।

Updated : 13 Feb 2019 3:28 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top