सीए-सीपीटी का निकला रिजल्ट, भोपाल के पलाश एमपी में अव्वल

X
By - Swadesh Digital |20 July 2018 6:54 PM IST
Reading Time: भोपाल/इंदौर। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने शुक्रवार को सीए फाइनल, फाउंडेशन परीक्षा और सीपीटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें भोपाल के पलाश माहेश्वरी ने मध्यप्रदेश में बाजी मारते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। विद्यार्थियों आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icaie&am.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
बता दें कि इस साल देशभर के 23 हजार 33 विद्यार्थियों ने सीपीटी परीक्षा में सफलता हासिल की है, जिसमें 13 हजार 492 छात्र और 9 हजार 541 छात्राएं शामिल हैं। इस परीक्षा में भोपाल के बैरसिया निवासी पलाश महेश्वरी ने सीए की परीक्षा में ऑल इंडिया में 20वीं रैंक हासिल की है। वे मध्यप्रदेश में पहले स्थान पर रहे हैं।
Next Story
