Home > शिक्षा > कैरियर > BPSC 65वीं पीटी का रिजल्ट हुआ जारी, देखें

BPSC 65वीं पीटी का रिजल्ट हुआ जारी, देखें

BPSC 65वीं पीटी का रिजल्ट हुआ जारी, देखें
X

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग 65वीं लिखित परीक्षा का प्रारंभिक रिजल्ट आज जारी हो गया है। कल देर शाम तक इंतजार करने के बाद भी रिजल्ट घोषित न होने के बाद आज रिजल्ट आने की उम्मीद जताई जा रही थी।असल में बीपीएससी कैलेंडर के मुताबिक रिजल्ट मार्च माह के पहले सप्ताह में जारी किए जाने की जानकारी दी गई थी। ऐसे में कल रिजल्ट न होकर आज शाम जारी कर दिया गया।

ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट में किसी प्रकार की त्रुटि न हो, इसलिए इसे जारी करने में थोड़ी देर हुई। उम्मीदवार अपना रिजल्ट BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर BPSC PT Result 2019 पर क्लिक कर देख सकते हैं।

ऐसी है चयन प्रक्रिया

बिहार लोक सेवा द्वारा त्रिस्तरीय चयन प्रक्रिया अपनाई जारी है, जिसके अंतर्गत BPSC Prelims 2019 में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को BPSC Mains Exam 2020 के लिए बुलाया जाएगा। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किये गये कैलंडर के अनुसार BPSC CCE Mains Exam 2020 का आयोजन अप्रैल 2020 में किया जाना है। बिहार लोक सेवा आयोग BPSC Prelims Result 2019 जारी करने के बाद मुख्य परीक्षा की तिथि जारी करेगा। वैसे उम्मीदवार जो मुख्य परीक्षा में सफल होंगें उन्हें चयन के अंतिम चरण यानी इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जायेगा। BPSC 65वीं परीक्षा का अंतिम परिणाम जुलाई 2020 में घोषित किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि BPSC नें BPSC 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2019 के लिए नोटिफिकेशन पुलिस उप-कुलपति, निरीक्षक, नगरपालिका अधिकारी, पदों सहित कुल 434 पदों को भरने के लिए जारी किया था।

Updated : 6 March 2020 3:00 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top