Home > शिक्षा > कैरियर > अटल रैंकिंग : आईआईटी मद्रास फिर से टॉप पर

अटल रैंकिंग : आईआईटी मद्रास फिर से टॉप पर

अटल रैंकिंग : आईआईटी मद्रास फिर से टॉप पर
X

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने मंगलवार को अटल नवाचार उपलब्धि संस्थान रैंकिंग का ऐलान कर दिया। शिक्षा मंत्रालय की इनोवेशन रैंकिंग में आईआईटी संस्थानों का दबदबा नजर आ रहा है। अटल रैंकिंग 2020 की केंद्र द्वारा वित्त पोषित संस्थानों की श्रेणी में देश का दिग्गज तकनीकी संस्थान आईआईटी मद्रास फिर से टॉप पर है। दूसरे स्थान पर आईआईटी बॉम्बे और तीसरे स्थान पर आईआईटी दिल्ली है। चौथे पर आईआईएससी बेंगलुरु और पांचवें पर आईआईटी खड़गपुर है।

वहीं प्राइवेट संस्थानों की कैटेगरी में कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेकनोलॉजी (केआईआईटी), ओडिशा पहले स्थान पर है। वर्चुअल मोड में आयोजित समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' और शिक्षा राज्यमंत्री संजय शामराव धोत्रे भी मौजूद थे।

किस कैटेगरी में कौन सा अवॉर्ड मिला, पढ़े

>>केंद्र द्वारा वित्त पोषित संस्थान- आईआईटी मद्रास

>>राज्य द्वारा वित्त पोषित विश्वविद्यालय - इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई

>>राज्य द्वारा वित्त पोषित स्वायत्त संस्थान - कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे

>>निजी / डीम्ड विश्वविद्यालय - कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेकनोलॉजी (केआईआईटी), ओडिशा

>>प्राइवेट इंस्टीट्यूट- एसआर इंजीनियरिंग कॉलेज

>>महिलाओं वाले उच्च शिक्षण संस्थान- अविनाशिलिंगम इंस्टीट्यूट फॉर होम साइंस एंड हायर एजुकेशन फॉर वूमेन

Updated : 18 Aug 2020 8:02 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top