नवोदय विद्यालय कोठीपुरा में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

X
By - Swadesh Digital |25 Oct 2018 1:04 PM IST
Reading Time: शिमला/स्वदेश वेब डेस्क। बिलासपुर जिला के कोठीपुरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठी के सत्र 2019-20 में प्रवेश के लिए 23 अक्टूबर से 30 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए चयन परीक्षा 6 अप्रैल 2019 को होगी।
नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने गुरूवार को बताया कि जिला बिलासपुर के किसी भी राजकीय विद्यालय व राजकीय अनुदान प्राप्त विद्यालय, सर्वशिक्षा अभियान केन्द्र और एनआईओएस में कक्षा पांचवी में पढ़ रहे विद्यार्थी इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आवेदन केवल आॅनलाइन ही किया जा सकता है तथा किसी भी तरह का आॅफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है| इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Next Story
