Home > शिक्षा > कैरियर > डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने जारी किए यूपीएसईई के नतीजे, बीटेक में संयम टॉपर

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने जारी किए यूपीएसईई के नतीजे, बीटेक में संयम टॉपर

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने जारी किए यूपीएसईई के नतीजे, बीटेक में संयम टॉपर
X

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से गुरुवार को राज्य प्रवेश परीक्षा में नतीजे जारी कर दिए गए हैं। बीटेक में मुरादाबाद के संयम सक्सेना ने प्रदेश में टॉप किया है । वाराणसी के आकाश सिंह दूसरे स्थान पर और प्रयागराज के अजय कुमार ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे हैं।

जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वो यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर आधे घंटे बाद देखे जा सकेंगे नतीजे। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की ओर से यूपीएसईई परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस पर UPSEE Result 2020 क्लिक करके चेक कर सकते हैं।

बीटेक में मुरादाबाद के संयम सक्सेना ने प्रदेश में टॉप किया है । वाराणसी के आकाश सिंह दूसरे स्थान पर और प्रयागराज के अजय कुमार ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे हैं। बी.फार्म पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में मुजफ्फरनगर की रिद्धि सिंघल प्रथम स्थान पर मुजफ्फरनगर के ही विशेष धनराज राठी दूसरे स्थान जबकि गोरखपुर की ऐश्वर्या गणेश तृतीय स्थान पर रहीं । बी.आर्क पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में दिल्ली की आयुषी पटवारी प्रथम स्थान परबरेली की जैशानी उपाध्याय दुसरे पर जबकि मेरठ की पाविनी अरोड़ा तृतीय स्थान पर रहीं । एमबीएम पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में लखनऊ के गौरव गोविल प्रथम स्थान पर गाजियाबाद के शुभम शर्मा दूसरे स्थान पर जबकि लखनऊ के रमन सक्सेना तीसरे स्थान पर रहे । एमसीएम पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में कानपुर के हर्षित ओमर प्रथम स्थान परलखनऊ के प्रिंस त्रिवेदी दसरे स्थान पर जबकि कानपुर के धीरज कुकरेजा तृतीय स्थान पर रहे ।

Updated : 15 Oct 2020 8:04 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top