Home > अर्थव्यवस्था > Toyota ने लॉन्च किया Innova Hycross का GX लिमिटेड एडिशन, जानिए फीचर्स और कीमत

Toyota ने लॉन्च किया Innova Hycross का GX लिमिटेड एडिशन, जानिए फीचर्स और कीमत

Toyota Innova Hycross
X

Innova Hycross का GX लिमिटेड एडिशन

मुंबई। टोयोटा कंपनी ने आज भारत में अपनी अपनी पॉपुलर हाइब्रिड SUV इनोवा हाईक्रॉस का एक लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। ये मॉडल पेट्रोल के GX वैरिएंट पर बेस्ड है। कंपनी ने इसमें कुछ एक्सटीरियर और इंटीरियर बदलाव किए हैं। इनोवा हाईक्रॉस अब 6 वैरिएंट्स G, GX, GX लिमिटेड एडिशन, VX, ZX और ZX(O) में अवेलेबल है।

इंजन और पॉवर -


  • GX लिमिटेड एडिशन में 2.0-लीटर के नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है।
  • जो 172hp की पावर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  • इस इंजन को CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।
  • ये एसयूवी 21.1 kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी और फुल टैंक पर 1097km की रेंज देता है।
  • यह 9.5 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है।

सेफ्टी फीचर्स



  • 6 एयरबैग्स
  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
  • डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल
  • पैनोरमिक व्यू मॉनिटर
  • ऑटो हाई बीम,
  • लेन चेंज असिस्ट
  • रियर डिस्क ब्रेक

कलर ऑप्शन -

  • सुपर व्हाइट,
  • एटिट्यूड ब्लैक मीका,
  • स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन,
  • प्लेटिनम व्हाइट पर्ल,
  • सिल्वर मेटैलिक,
  • एवेंट गारडे ब्रॉन्ज मैटेलिक
  • एगेहा ग्लास फ्लेक

अन्य फीचर्स -

  • 18 इंच के एलॉय व्हील्स
  • 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
  • एक पैनोरमिक सनरूफ,
  • डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल,
  • एक 9-स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम सीट्स,
  • सेकेंड रो में पावर्ड ओटोमन सीट्स,
  • मूड लाइटिंग
  • एक पावर्ड टेलगेट

कीमत -

ये अपने साधारण एडिशन से 40 हजार रूपए महंगी है। GX लिमिटेड-एडिशन की कीमत 20.07 लाख रुपए से 20.22 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी है। प्लैटिनम व्हाइट एक्सटीरियर पेंट शेड के लिए 9,500 रुपए एक्स्ट्रा चुकाने होंगे।

Updated : 20 Nov 2023 12:54 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top