Home > अर्थव्यवस्था > वाहनों पर जीएसटी रेट में 10 फीसदी कटौती पर सरकार कर रही है विचार, जानें

वाहनों पर जीएसटी रेट में 10 फीसदी कटौती पर सरकार कर रही है विचार, जानें

वाहनों पर जीएसटी रेट में 10 फीसदी कटौती पर सरकार कर रही है विचार, जानें
X

नई दिल्ली। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण ऑटो इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित हुई और जून तिमाही में देश में वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट आई थी। लेकिन अब ऑटो इंडस्ट्री के लिए खुशखबरी है। सरकार सभी तरह के वाहनों पर जीएसटी रेट में 10 फीसदी कटौती करने पर विचार कर रही है। मिनिस्टर ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज एंड पब्लिक एंटरप्राइजेज प्रकाश जावडेकर ने आज कहा कि सरकार सभी तरह के वाहनों पर जीएसटी रेट में 10 फीसदी कटौती करने की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की मांग पर विचार कर रही है और इस बारे में कुछ दिनों में फैसला हो जाएगा।

ऑटो उद्योग के संगठन सियाम की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की लंबे समय से की जा रही मांग पर गंभीर है और इस बारे में कुछ दिनों में फैसला हो जाएगा। उन्होंने कहा, 'वित्त मंत्रालय इस प्रस्ताव की विस्तृत रूपरेखा तैयार कर रहा है। दुपहिया, तिपहिया, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और चौपहिया वाहनों पर चरणबद्ध तरीके से राहत मिलनी चाहिए। उम्मीद है कि आपको जल्दी ही खुशखबरी मिलेगी।'

गाड़ियों पर 28 फीसदी जीएसटी लगता है। वाहन उद्योग ने इसे घटाकर 18 फीसदी करने की मांग की थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी हाल में दुपहिया वाहनों पर जीएसटी रेट में कटौती करने का संकेत दिया था। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि अगली काउंसिल बैठक में दोपहिया समेत इंडस्ट्री के अन्य वाहनों पर भी जीएसटी कटौती की चर्चा हो

Updated : 4 Sep 2020 12:56 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top