Home > अर्थव्यवस्था > पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव
X

नई दिल्ली। एक बार फिर तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के दाम पहले के तरह ही स्थिर हैं। जबकि कोलकाता में डीजल के दामों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है।

कोलकाता में डीजल एक पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया है, जिसके बाद कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत 77.06 रुपये हो गई है। जबकि पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज एक लीटर पेट्रोल 82.05 रुपये में बिक रहा है।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत 73.56 रुपये प्रति लीटर है। आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 87.19 और 83.63 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 80.11 और 78.86 रुपये है।

सिर्फ कोलकाता ही नई आज कई अन्य शहरों में भी डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। नोएडा में पेट्रोल जहां 6 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ तो डीजल 4 पैसे. रांची में सिर्फ पेट्रोल 1 पैसा प्रति लीटर महंगा हुआ। बेंगलुरू में पेट्रोल 7 पैसे महंगा हुआ है। चंडीगढ़ में दोनों ईंधन 3-3 पैसे महंगा हुआ तो लखनऊ में पेट्रोल 6 पैसे जबकि डीजल 1 पैसा महंगा हुआ है।

दिल्ली- पेट्रोल 80.43 रुपये और डीज़ल 73.56 रुपये प्रति लीटर है।

मुंबई -पेट्रोल के दाम 87.19 रुपये और डीज़ल 80.11 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता -पेट्रोल 82.10 रुपये और डीज़ल 77.06 रुपये प्रति लीटर है।

चेन्नई -पेट्रोल 83.63 रुपये और डीज़ल के दाम 78.86 रुपये प्रति लीटर है।

नोएडा -पेट्रोल 81.08 रुपये और डीज़ल 73.83 रुपये प्रति लीटर है।

गुरुग्राम -पेट्रोल 78.64 रुपये और डीज़ल 73.98 रुपये प्रति लीटर है।

लखनऊ -पेट्रोल 80.98 रुपये और डीज़ल 73.77 रुपये प्रति लीटर है।

पटना -पेट्रोल 83.31 रुपये और डीज़ल 78.72 रुपये प्रति लीटर है।

जयपुर -पेट्रोल 87.57 रुपये और डीज़ल 82.64 रुपये प्रति लीटर है।

बेंगलुरू – पेट्रोल 83.11 रुपये और डीज़ल 77.88 रुपये प्रति लीटर है।

रांची – पेट्रोल 80.30 रुपये और डीज़ल 77.88 रुपये प्रति लीटर है।

चंडीगढ़ – पेट्रोल 77.44 रुपये और डीज़ल 73.21 रुपये प्रति लीटर है।

Updated : 1 Aug 2020 6:59 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top