Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार में दिखी मामूली बढ़त, सेंसेक्स में 64 अंकों की तेजी

शेयर बाजार में दिखी मामूली बढ़त, सेंसेक्स में 64 अंकों की तेजी

शेयर बाजार में दिखी मामूली बढ़त, सेंसेक्स में 64 अंकों की तेजी
X

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों से कमजोर संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सपाट रुख देखने को मिला। बीएसई सेंसेक्स सोमवार के बंद भाव के आसपास खुलने के बाद 58.69 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 38,954.49 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 22.95 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 11,493.20 अंक पर था।

एक समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 61.45 अंकों लुढ़ककर 38,839.35 और निफ्टी .85 की मामूली गिरावट के साथ 11,469.40 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी अल्ट्राटेक सीमेंट में हुई। इसके अलावा ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस मुनाफे के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एसबीआई, बजाज ऑटो, एचडीएफसी, कोटक बैंक और टाइटन में गिरावट देखने को मिली।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 486.09 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। कारोबारियों के अनुसार, भारत और चीन के बीच सीमा तनाव के कारण निवेशकों की भावना प्रभावित हुईं।

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे गिरकर 73.10 के स्तर पर आया।

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 273 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। भारती एयरटेल, एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी के साथ बाजार में मजबूती आई। कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से भी बाजार धारणा को बल मिला।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में भारती एयरटेल रही। उच्चतम न्यायालय द्वारा दूरसंचार कंपनियों को कुछ शर्तों के साथ समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) से संबंधित बकायों को सरकार को लौटाने के लिये 10 साल का समय दिये जाने के बाद इसमें 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई।

Updated : 2 Sep 2020 9:08 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top