Home > अर्थव्यवस्था > घरेलू शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में लुढ़के

घरेलू शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में लुढ़के

घरेलू शेयर बाजार में पिछले कारोबारी सप्ताह से जारी तेजी के सिलसिले पर आज ब्रेक लगता नजर आ रहा है। मुनाफावसूली के दबाव में शेयर बाजार आज गिरकर लाल निशान में कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार की मिली-जुली शुरुआत हुई लेकिन बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन गया

घरेलू शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में लुढ़के
X

नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजार में पिछले कारोबारी सप्ताह से जारी तेजी के सिलसिले पर आज ब्रेक लगता नजर आ रहा है। मुनाफावसूली के दबाव में शेयर बाजार आज गिरकर लाल निशान में कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार की मिली-जुली शुरुआत हुई लेकिन बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से शेयर बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान में गिर गए। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.37 प्रतिशत और निफ्टी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आयशर मोटर्स, अडाणी पोर्ट्स, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के शेयर 2.02 प्रतिशत से लेकर 1.29 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, ओएनजीसी, हिंदुस्तान युनिलीवर, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर 2.50 प्रतिशत से लेकर 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,018 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,150 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 868 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 12 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 18 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान में और 24 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 40.42 अंक की बढ़त के साथ 69,694.15 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक 69,320.53 अंक तक लुढ़क गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाकर सेंसेक्स को एक बार फिर हरे निशान में 69,695.33 अंक के स्तर तक पहुंचा दिया। इसके बाद दोबारा बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक वापस लाल निशान में पहुंच कर कारोबार करने लगा। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 258.52 अंक की गिरावट के साथ 69,395.21 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 5.30 की कमजोरी के साथ 20,932.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवालों ने दबाव बना दिया, जिसके कारण ये सूचकांक गिर कर 20,850.80 अंक तक लुढ़क गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने एक बार लिवाली का जोर बना कर इस सूचकांक को हरे निशान में 20,941.25 अंक तक पहुंचा दिया, लेकिन इसके बाद दोबारा बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक वापस लाल निशान में गिर कर कारोबार करने लगा। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 67.20 अंक की कमजोरी के साथ 20,870.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मिले-जुले कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 125.22 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,778.95 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 5.05 अंक यानी 0.03 प्रतिशत लुढ़क कर 20,932.65 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 357.59 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की मजबूती के साथ 69,653.73 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 82.60 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की छलांग लगा कर 20,937.70 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

Updated : 7 Dec 2023 7:29 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Bhopal Desk

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top