Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, 40200 के करीब सेंसेक्स

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, 40200 के करीब सेंसेक्स

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, 40200 के करीब सेंसेक्स
X

नई दिल्ली। कल की गिरावट के बाद आज शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सुबह सेंसेक्स 43 अंकों की तेजी के साथ 40188.84 और निफ्टी 15.80 अंकों की बढ़त के साथ 11,783 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। हालांकि, कुछ समय बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के गिरावट के कारण सेंसेक्स में 100 अंक से अधिक की गिरावट रही। वैश्विक बाजारों की गिरावट का भी घरेलू स्तर पर दबाव देखने को मिला।

बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ की। हालांकि कुछ ही देर में यह पलटी मार गया और 123.22 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,022.28 अंक पर आ गया। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 29.65 अंक यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 11,738.10 अंक पर रहा।

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक में सर्वाधिक करीब तीन प्रतिशत की गिरावट रही। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, एसबीआई, एचडीएफसी, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्थान रहा। दूसरी ओर, कोटक बैंक ने लगभग 6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। इसके बाद एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) में भी तेजी रही।

शेयर बाजारों के आंकड़ों से पता चला कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सोमवार को शुद्ध आधार पर 119.42 करोड़ रुपये की बिकवाली की। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की कारोबार के दौरान गिरावट में चल रहा था। हालांकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी बढ़त में था। इस बीच कच्चा तेल का अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत बढ़कर USD 41.03 प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Updated : 27 Oct 2020 8:46 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top