Home > अर्थव्यवस्था > दिवाली से पहले बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

दिवाली से पहले बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

दिवाली से पहले बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
X

नई दिल्ली। शेयर बाजार आज बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स 85.81 अंकों की बढ़त के साथ 43,443.00 और निफ्टी 29.15 अंकों की तेजी के साथ 12,719.95 के स्तर पर बंद हुआ।

कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 अंक से अधिक की गिरावट के साथ हुई। विशेषज्ञों का कहना है कि मुनाफावसूली की संभावना के चलते बाजार में इस समय ठहराव की स्थिति है। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 251.44 अंक या 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 43,105.75 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 68.95 अंक या 0.54 प्रतिशत फिसलकर 12,621.85 पर था।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 236.48 अंक या 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,357.19 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 58.35 अंक या 0.46 प्रतिशत घटकर 12,690.80 अंक पर आ गया। विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और उन्होंने सकल आधार पर 1,514.12 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Updated : 13 Nov 2020 2:42 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top