Home > अर्थव्यवस्था > सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 442 अंककी बढ़त

सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 442 अंककी बढ़त

सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 442 अंककी बढ़त
X

मुंबई। पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान दबाव में काम करने के बाद घरेलू शेयर बाजार ने सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शानदार तेजी दिखाई। शेयर बाजार ने आज कारोबार की शुरुआत सपाट स्तर पर की, लेकिन दिन बीतने के साथ बाजार में तेजी आती गई। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़ने में सफल रहा। हालांकि इंट्रा-डे सेटेलमेंट की वजह से ये सूचकांक क्लोजिंग के वक्त दिन के ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 10.75 अंक की मामूली मजबूती के साथ 58,814.08 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारों ने तेज लिवाली शुरू कर दी, जिसके कारण अगले आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स उछल कर 59,196.46 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस स्तर पर बाजार में कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव भी बना। थोड़ी ही देर में सेंसेक्स ने लिवाली के सपोर्ट से दोबारा रफ्तार पकड़ ली।

दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में दोपहर 1 बजे सेंसेक्स 504.92 अंक की उछाल के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 59,308.25 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में बिकवाली का मामूली दबाव भी बनने लगा, जिसकी वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 442.65 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की मजबूती के साथ 59,245.98 अंक के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 7 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 17,546.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी को मामूली उतार-चढ़ाव का भी सामना करना पड़ा, लेकिन थोड़ी देर में ही खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी की चाल में तेजी आ गई। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी उछलकर 17,621.21 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद कुछ देर के लिए बाजार में बने बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी की चाल थोड़ी धीमी पड़ी। कुछ देर बाद ही खरीदारों ने दोबारा बाजार पर अपना जोर बना दिया।

दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। कभी बाजार में लिवाली का जोर अधिक हो जाता, तो कभी बिकवाली का दबाव दिखने लगता। लिवाली बिकवाली की खींचतान के बीच निफ्टी दोपहर 2:30 बजे के करीब 143.70 अंक की तेजी के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 17,683.15 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी घंटे के कारोबार में दिन के सौदों के निपटारे के कारण निफ्टी ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे गिर कर 126.35 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,665.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिन भर के कारोबार में मेटल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी बनी रही। इसके साथ ही कंज्यूमर गुड्स और बैंकिंग शेयरों में भी तेजी का रुझान बना रहा। ऑयल एंड गैस सेक्टर को आज दबाव का सामना करना पड़ा। इसके अलावा बाजार में ओवरऑल सभी सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार करते दिखाई दिए।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.47 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 3.11 प्रतिशत, आईटीसी 1.76 प्रतिशत, सन फार्मास्यूटिकल्स 1.73 प्रतिशत और एनटीपीसी 1.67 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर बजाज ऑटो 1.84 प्रतिशत, नेस्ले 1.54 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.12 प्रतिशत, अल्ट्रा टेक सीमेंट 0.84 प्रतिशत और अपोलो हॉस्पिटल 0.69 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Updated : 5 Sep 2022 12:55 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top