Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

Stock exchange
X

शेयर बाजार में गिरावट 

मुंबई। वैश्विक दबाव के कारण घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का दौर लगातार जारी है। बुधवार को लगातार पांचवें कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स आज कुछ समय के लिए 64 हजार अंक से और निफ्टी 19,100 अंक से भी नीचे चले गए थे। हालांकि आखिरी वक्त में हुई खरीदारी के कारण ये दोनों सूचकांक निचले स्तर पर मामूली सुधार करने में सफल रहे। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.81 प्रतिशत और निफ्टी 0.83 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान मेटल को छोड़ कर बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स दबाव में कारोबार करते रहे। रियल्टी, आईटी और फार्मास्यूटिकल इंडेक्स में सबसे अधिक बिकवाली होती रही। इसी तरह ऑटोमोबाइल, बैंकिंग और एनर्जी शेयरों पर भी लगातार दबाव बना रहा। दूसरी ओर पीएसयू बैंक इंडेक्स और मेटल इंडेक्स में मामूली खरीदारी होती नजर आई। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.52 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉल कैप इंडेक्स ने 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार में आई गिरावट के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 2 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 309.27 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 311.31 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.04 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,795 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,223 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,464 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 108 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,100 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 596 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,504 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 6 शेयर बढ़त के साथ और 24 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान में और 40 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 47.39 अंक की मामूली बढ़त के साथ 64,619.27 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के साथ ही लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो गई। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 215.20 अंक मजबूत होकर 64,787.08 अंक के स्तर तक पहुंचा लेकिन इसके बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली होने लगी, जिसकी वजह से ये सूचकांक दिन के दूसरे सत्र में 659.72 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 63,912.16 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 522.82 अंक की गिरावट के साथ 64,049.06 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने 4.70 अंक की सांकेतिक तेजी के साथ 19,286.45 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक भी 65.55 अंक उछल कर 19,347.30 अंक के स्तर तक पहुंचा। इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने के कारण इस सूचकांक में भी जोरदार गिरावट आई। दोपहर 1 बजे के करीब ये सूचकांक 207.60 अंक की कमजोरी के साथ 19,074.15 अंक के स्तर पर पहुंच गया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी ने 159.60 अंक टूट कर 19,122.15 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।दिन भर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया 1.37 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.13 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 0.99 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 0.78 प्रतिशत और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 0.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर इंफोसिस 2.74 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज 2.24 प्रतिशत, सिप्ला 2.23 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 2.21 प्रतिशत और एनटीपीसी 1.90 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Updated : 25 Oct 2023 12:08 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top