Home > अर्थव्यवस्था > मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद

मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद

कारोबार में बीएसई में 3,817 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई।

मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद
X

मुंबई। वैश्विक दबाव के कारण घरेलू शेयर बाजार आज एक सीमित दायरे में कारोबार करने के बावजूद लगातार तीसरे कारोबारी दिन मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.23 प्रतिशत और निफ्टी 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 12 बजे तक शेयर बाजार की चाल में लगातार तेजी बनी रही। हालांकि, इसके बाद कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव भी बना, जिसकी वजह से बाजार लुढ़क कर लाल निशान में आ गया। आखिरी 2 घंटे के कारोबार में एक बार फिर खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया, जिससे बाजार मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा।

आज के कारोबार में फार्मास्यूटिकल, एफएमसीजी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में जमकर खरीदारी होती रही। इसी तरह एनर्जी, आईटी और मेटल इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। दूसरी ओर, फाइनेंशियल और बैंकिंग सेक्टर से जुड़े शेयर आज दबाव में कारोबार करते नजर आए। आज के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में भी जम कर खरीदारी होती रही, जिसके कारण मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.60 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति करीब 1.69 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 316.70 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 315.01 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.69 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,817 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,146 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,525 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 146 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,055 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,151 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 904 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर बढ़त के साथ और 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 33 शेयर हरे निशान में और 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 43.46 अंक की मामूली बढ़त के साथ 65,671.60 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार पर खरीदारों ने अपना कब्जा कर लिया। लगातार हो रही खरीदारी के कारण सेंसेक्स 203.56 अंक की छलांग लगाकर 65,831.70 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, दोपहर 12 बजे के बाद बिकवाली का दबाव बनने की वजह से इस सूचकांक ने कुछ देर के लिए लाल निशान में भी गोता लगाया। लेकिन 2 बजे के थोड़ी देर पहले ही खरीदार एक बार फिर एक्टिव होकर लिवाली करने लगे, जिससे इस सूचकांक की चाल में दोबारा तेजी आ गई। दिन भर की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 152.52 अंक की तेजी के साथ 65,780.26 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 35.85 अंक की मजबूती के साथ 19,564.65 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारों के सपोर्ट से ये सूचकांक उछलकर 19,587.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया। दिन के दूसरे सत्र में बिकवाली का दबाव बनने पर ये सूचकांक भी कुछ समय के लिए लाल निशान में गिर गया। कारोबार के आखिरी 2 घंटे के दौरान हुई जोरदार खरीददारी के कारण निफ्टी 46.10 अंक की बढ़त के साथ 19,574.90 अंक के स्तर पर बंद होने में सफल रहा।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अपोलो हॉस्पिटल 3.31 प्रतिशत, कोल इंडिया 3.05 प्रतिशत, सन फार्मास्युटिकल्स 2.07 प्रतिशत, बीपीसीएल 1.60 प्रतिशत और बजाज ऑटो 1.39 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.49 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 1.42 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.42 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.97 प्रतिशत और आयसर मोटर्स 0.89 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Updated : 5 Sep 2023 2:00 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top