Home > अर्थव्यवस्था > बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 523 अंकों की उछाल, निफ्टी 152 अंक मजबूत

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 523 अंकों की उछाल, निफ्टी 152 अंक मजबूत

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 523 अंकों की उछाल, निफ्टी 152 अंक मजबूत
X

मुंबई। शुक्रवार को को शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 523 अंकों की उछाल के साथ 34,731 के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 107.30 अंकों की उछाल के साथ 10,244 के स्तर बंद हुआ। कर्जमुक्त होने की खबर के बाद रिलायंस के शेयर अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गए।

अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें आज आईटी व मेटल को छोड़कर सभी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए। निफ्टी बैंक, ऑटो , फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक और रियलटी इंडेक्स में तेजी दिखी।

सेंसेक्स अब 412.77 अंक यानी 1.21% की उछाल के साथ 34,620.82 के स्तार पर पहुंच गया है। वहीं 111 अंकों की तेजी के साथ निफ्टी भी 10200 के ऊपर कारोबार करता नजर आ रहा है। निफ्टी बैंक भी करीब 1.48 फीसद के ऊपर कारोबार कर रहा है।ऑटो शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। कर्जमुक्त होने की खबर के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लीवाली देखी जा रही है। एक समय इसके शेयर 1738.95 रुपये के उच्च शिखर पर पहुंच गए थे।

भारत-चीन तनाव के बीच आज शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 127 अंकों की तेजी के साथ 34335 के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान से की। बता दें गुरुवार को सेंसेक्स ने 700.13अंकों की छलांग लगाई और 34,208.05 के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 210.50 (2.13%) अंकों की शानदार बढ़त के साथ 10,091.65 के स्तर बंद हुआ।

बीएसई पर इन्फोसिस,एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स के स्टॉक कमजोर दिख रहे हैं तो वहीं पावरग्रिड, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, रिलायंस, एनटीपीसी, एयरटेल, नेस्ले, एचडीएफसी और एसबीआई में तेजी देखी जा रही है।

Updated : 19 Jun 2020 3:09 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top