Home > अर्थव्यवस्था > SBI ने ग्राहकों को दिया तोहफा, UPI से कर सकेंगे डिजिटल भुगतान

SBI ने ग्राहकों को दिया तोहफा, UPI से कर सकेंगे डिजिटल भुगतान

SBI ने ग्राहकों को दिया तोहफा, UPI से कर सकेंगे डिजिटल भुगतान
X

नईदिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने सोमवार को ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा देने की घोषणा की है। एसबीआई ने अपने डिजिटल ई-रुपी में ‘यूपीआई इंटरऑपरेबिलिटी’ लागू करने का ऐलान किया है। इसके तहत एसबीआई ग्राहकों को डिजिटल तौर पर भुगतान करने में आसानी होगी।

एसबीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक उसने अपने डिजिटल ई-रुपये में ‘यूपीआई इंटरऑपरेबिलिटी’ लागू कर दी है। एसबीआई ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के ई-रुपये (सीबीडीसी) पर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) इंटरऑपरेबिलिटी की सुविधा का ऐलान किया है। आरबीआई के डिजिटल रुपये को सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) कहा जाता है।

बैंक ने कहा कि ग्राहक बिना किसी परेशानी के किसी भी यूपीआई क्यूआर कोड को आसानी से ‘स्कैन’ करने में सक्षम होंगे और भुगतान कर पाएंगे। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के डिजिटल ई-रुपी परियोजना में हिस्सा लेने वाले कुछ प्रमुख बैंकों में से एक है।

Updated : 4 Sep 2023 11:58 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top