चांदी ने रचा इतिहास: पहली बार 2 लाख प्रति किलो के पार, 9 महीने में दोगुनी हुई कीमत

चांदी ने रचा इतिहास: पहली बार 2 लाख प्रति किलो के पार, 9 महीने में दोगुनी हुई कीमत
X
चांदी पहली बार ₹2 लाख प्रति किलो के पार पहुंची। 1 लाख से 2 लाख तक पहुंचने में सिर्फ 9 महीने लगे, जानिए तेजी के कारण।

अगर आप चांदी के दाम पर नज़र रख रहे थे तो आज का दिन चौंकाने वाला है । 17 दिसंबर को चांदी ने वो मुकाम छू लिया, जो अब तक सिर्फ चर्चा में था. पहली बार चांदी ₹2 लाख प्रति किलो के पार निकल गई है और इसके साथ ही नया ऑल-टाइम हाई बना दिया है।

9 महीने में 1 लाख से 2 लाख का सफर

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक एक किलो चांदी की कीमत 8,775 की तेजी के साथ ₹2,00,750 पर पहुंच गई। इससे पहले चांदी 1,91,977 प्रति किलो पर थी. खास बात यह है कि18 मार्च को चांदी पहली बार 1 लाख प्रति किलो पहुंची थी वहां से 2 लाख तक पहुंचने में सिर्फ 9 महीने लगे जबकि 50 हजार से 1 लाख तक पहुंचने में चांदी को 14 साल का लंबा वक्त लगा था. यानी रफ्तार पहले कभी इतनी तेज़ नहीं रही।

चांदी क्यों हो रही है इतनी महंगी?

चांदी की इस ऐतिहासिक तेजी के पीछे सिर्फ निवेश नहीं, बल्कि कई बड़े ग्लोबल कारण हैं। इंडस्ट्रियल डिमांड ने तस्वीर बदली है अब चांदी सिर्फ गहनों तक सीमित नहीं रही। सोलर पैनल , इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) जैसे सेक्टरों में भारी खपत के चलते चांदी एक जरूरी कच्चा माल बन चुकी है।

मैन्युफैक्चरर्स की खरीदारी की होड़

प्रोडक्शन रुकने या सप्लाई चेन में दिक्कत के डर से कई मैन्युफैक्चरर्स अग्रिम खरीदारी कर रहे हैं। इस वजह से आने वाले महीनों में भी तेजी बनी रहने की संभावना जताई जा रही है ।

सोना भी पीछे नहीं, कीमत 1.32 लाख के पार

चांदी के साथ-साथ आज सोने में भी तेजी देखने को मिली।24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 936 की बढ़त के साथ 1,32,713 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया कल यानी 16 दिसंबर को सोना 1,31,777 पर था हालांकि, सोने ने 15 दिसंबर को 1,33,442 प्रति 10 ग्राम का ऑल-टाइम हाई बनाया था ।

Tags

Next Story