Home > अर्थव्यवस्था > जियो प्‍लेटफॉर्म में सिल्‍वर लेक करेगी अतिरिक्‍त 4546 करोड़ रुपये का निवेश

जियो प्‍लेटफॉर्म में सिल्‍वर लेक करेगी अतिरिक्‍त 4546 करोड़ रुपये का निवेश

जियो प्‍लेटफॉर्म में सिल्‍वर लेक करेगी अतिरिक्‍त 4546 करोड़ रुपये का निवेश
X

नई दिल्‍ली। अबू धाबी की मुबाडाला इंवेस्‍टमेंट कंपनी के बाद जियो प्लेटफॉर्म ने देर शाम एक और निवेश की जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि अमेरिका की सिल्वर लेक एंड को-इनवेस्टर्स ने 4,546.80 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश रिलायंस इंडिस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के जियो प्लेटफॉर्म में करेगी ।

बता दें कि इससे पहले सिल्वर लेक ने 4 मई को 5,655.75 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इस निवेश के बाद जियो में सिल्वर लेक की हिस्सेदारी बढ़कर 2.08 फीसदी हो जाएगी। कंपनी ने कहा कि इस निवेश के बाद जियो प्लेटफॉर्म में सिल्वर लेक का कुल निवेश बढ़कर 10,202.55 करोड़ रुपये हो गया है। इससे पहले 4 मई को सिल्वर लेक ने जियो में 5655 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

सिल्‍वर लेक के अतिरिक्‍त निवेश पर आरआईएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि सिल्वर लेक और इसके सह-निवेशक मूल्यवान साझेदार हैं। मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि कोविड-19 महामारी के दौरान 5 हफ्ते के अंदर जियो प्‍लेटफॉर्म में सिल्वर लेक का अतिरिक्त निवेश भारतीय अर्थव्यवस्था में उनके विश्वास का प्रतीक है।

रिलायंस के जियो प्‍लेटफॉर्म में अबतक के निवेश:-

-22 अप्रैल को फेसबुक ने 43,573.62 करोड़ रुपये में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

-सिल्वर लेक ने 3 मई को 5,655.75 करोड़ रुपये में 1.15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदा

-8 मई को विस्टा ने 11,367 करोड़ रुपये में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदा

-जनरल अटलांटिक ने 17 मई को 6,598.38 करोड़ रुपये में 1.34 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

-केकेआर ने 22 मई को 11,367 करोड़ रुपये में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदा

- 5 जून मुबाडाला ने 9,093.60 करोड़ रुपये में 1.85 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का किया ऐलान इसी दिन देर शाम सिल्वर लेक ने एक बार फिर 4,546.80 करोड़ रुपये में अतिरिक्त 0.93 फीसद हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। इसी के साथ दो बार में सिल्वर लेक ने कुल 10,202.55 करोड़ रुपये का निवेश जियो प्‍लेटफॉर्म में किया है। गौरतलब है कि आरआाईएल के जियो में दुनियाभर के निवेशकों की दिलचस्पी इतनी बढ़ गई है कि पुराने निवेशक भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने लगे हैं।

Updated : 6 Jun 2020 8:39 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top