सिद्धार्थ मोहंती LIC के एमडी नियुक्त, 1 फरवरी से संभालेंगे कार्यभार

सिद्धार्थ मोहंती LIC के एमडी नियुक्त, 1 फरवरी से संभालेंगे कार्यभार
X

नईदिल्ली। सरकार ने सिद्धार्थ मोहंती को भारत की सबसे बड़ी बिमा कंपनी जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का एमडी नियुक्त किया है। वह वर्तमान में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं। कार्मिक मंत्रालय के आदेश में यह जानकारी दी गई है।

कार्मिक मंत्रालय के आदेश अनुसार सिद्धार्थ मोहंती को एलआईसी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति एक फरवरी को कार्यभार ग्रहण करने के दिन से प्रभावी होगी। वह सेवानिवृति के दिन 30 जून 2023 तक एलआईसी के प्रबंध निदेशक रहेंगे।मोहंती टीसी सुशील कुमार की जगह लेंगे, जो 31 जनवरी, 2023 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

एलआईसी में चार एमडी और एक चेयरमैन हैं। वर्तमान में एमआर कुमार निगम के चेयरमैन है। वहीँ टीसी सुशील कुमार, विपिन आनंद, मुकेश कुमार गुप्ता और राज कुमार एलआईसी के एमडी के रूप में कार्यरत हैं। हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का सीईओ नियुक्त किए जाने से पहले मोहंती एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के सीईओ थे।

Tags

Next Story