Home > अर्थव्यवस्था > सेंसेक्स 50 हजार के करीब पहुंचा, रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स

सेंसेक्स 50 हजार के करीब पहुंचा, रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स

सेंसेक्स 50 हजार के करीब पहुंचा, रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स
X

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के लगातार तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुए। रिलायंस, एचडीएफसी और भारती एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में बढ़त के चलते लगातार तीसरे दिन बाजार में बढ़त बनी रही और सेंसेक्स पहली बार नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुए।

बीएसई सेंसेक्स 247.79 अंकों की बढ़त के साथ 49,517.11 अंक पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह 48 हजार अंक पार करने के बाद एक सप्ताह में 49 हजार के पार पहुंच गया है। वहीँ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 14,563.45 अंको के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ आज दिन के शुरुआत में सेंसेक्स कुछ गिरावट के साथ शुरू हुआ लेकिन दोपहर बाद से बढ़त बना शुरू हो गई।

शेयरों का हाल -

भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल के शेयर में 3.5 प्रतिशत की बढ़त हुई। रिलायंस में 3 फीसदी और एचडीएफसी बैंक एवं आईटीसी में 2 प्रतिशत की बढ़त हुए। वहीँ एशियन पेंट्स में 4 प्रतिशत और नेस्ले, टाइटन एवं हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयरों में 2 प्रतिशत की कमी हुई।



Updated : 12 Oct 2021 11:04 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top