Home > अर्थव्यवस्था > बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों को 1.32 लाख करोड़ का लाभ

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों को 1.32 लाख करोड़ का लाभ

दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.53 प्रतिशत और निफ्टी 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों को 1.32 लाख करोड़ का लाभ
X

मुंबई। लगातार तीन कारोबारी दिन तक गिरावट का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी का रुख बनता नजर आया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी लेकिन दिन के कारोबार में ये दोनों सूचकांक शानदार तेजी हासिल करने में सफल रहे। कारोबार के आखिरी घंटे में हुई बिकवाली की वजह से शेयर बाजार दिन के सर्वोच्च स्तर पर कायम नहीं रह सका। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.53 प्रतिशत और निफ्टी 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान रियल्टी, एफएमसीजी, टेलीकॉम और कैपिटल गुड्स सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी का रुख बना रहा। इसी तरह इंफ्रास्ट्रक्चर, फार्मास्यूटिकल, मेटल और पीएसयू बैंक सेक्टर के शेयरों में भी खरीदारी होती रही। ऑटोमोबाइल और कंज्यूमर ड्यूरेबल से जुड़े शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ नजर आया। ब्रॉडर मार्केट में भी आज खरीदारी का रुख बना रहा, जिसकी वजह से बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने भी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.32 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 303.95 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 302.63 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.32 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,696 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,907 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,628 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 161 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,016 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,112 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 904 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर बढ़त के साथ और 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 33 शेयर हरे निशान में और 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 79.01 अंक की मामूली बढ़त के साथ 66,434.72 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही खरीदार बाजार पर हावी हो गए, जिसकी वजह से सेंसेक्स ने तेजी पकड़ ली। दोपहर 11 बजे के बाद से बाजार को यदा-कदा मामूली बिकवाली का झटका भी लगता रहा। दो बजे तक ये सूचकांक करीब 500 अंक की मजबूती के साथ कारोबार करता रहा। खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने 541.56 अंक की बढ़त के साथ 66,897.27 अंक तक पहुंचने में सफलता पाई। दोपहर 2 बजे के बाद मुनाफावसूली के दबाव की वजह से हुई बिकवाली के कारण ये सूचकांक सर्वोच्च स्तर से करीब 200 अंक फिसल कर 351.49 अंक की बढ़त के साथ 66,707.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 52.75 अंक की मजबूती के साथ 19,733.35 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही इस सूचकांक ने भी तेजी पकड़ ली। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 145 अंक की मजबूती के साथ 19,825.60 अंक तक पहुंचा। दोपहर 2 बजे के बाद बाजार में शुरू हुई बिकवाली की वजह से ये सूचकांक भी ऊपरी स्तर से नीचे लुढ़क गया। दिन भर के कारोबार के बाद निफ्टी 97.70 अंक की तेजी के साथ 19,778.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन बाजार में हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से लार्सन एंड टूब्रो 3.33 प्रतिशत, आईटीसी 2.15 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 2.01 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.63 और सन फार्मास्यूटिकल्स 1.55 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। बजाज फाइनेंस 2.28 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.36 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.33 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.15 प्रतिशत और अपोलो हॉस्पिटल 1.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Updated : 26 July 2023 2:50 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top