Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार पहुंचा नए शिखर पर, निफ्टी ने छुई नई ऊंचाइयां

शेयर बाजार पहुंचा नए शिखर पर, निफ्टी ने छुई नई ऊंचाइयां

शेयर बाजार पहुंचा नए शिखर पर, निफ्टी ने छुई नई ऊंचाइयां
X

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार ने आज एक बार फिर जबरदस्त मजबूती का प्रदर्शन किया। आज के कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी एक बार फिर नए ऑल टाइम हाई के रिकॉर्ड पर पहुंचा। साथ ही NIFTY की क्लोजिंग भी आज रिकॉर्ड हाई लेवल यानी 15,690.35 अंक के स्तर पर हुई। BSE के सेंसेक्स ने भी जोरदार तेजी दिखाई और 382.95 अंक की तेजी के साथ 52,232.43 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 272.10 अंक की तेजी के साथ 52,121.58 अंत के स्तर पर खुला। आज का कारोबार शुरू होने के साथ ही तेजड़ियों ने मोर्चा संभाल लिया और सेंसेक्स छलांग लगाते हुए ऊपर बढ़ने लगा। आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स 391.13 अंक की तेजी के साथ 52,240.61 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में खरीदारी के साथ ही बिकवाली भी शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स कभी नीचे तो कभी ऊपर होता रहा।

नए रिकार्ड पर बंद -

आज पूरे समय बाजार में तेजी का माहौल बना रहा। खासकर दोपहर डेढ़ बजे के बाद शेयर बाजार में लिवाली का जोर ज्यादा ही तेज हो गया। इसके कारण सेंसेक्स 51,942.20 अंक के निचले स्तर से उछलकर 52,273.23 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इंट्रा डे सौदों के निपटारे के कारण सेंसेक्स में टॉप लेवल से थोड़ी कमजोरी आई और इसने 382.95 अंक की मजबूती के साथ 52,232.43 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

निफ्टी ने मारी छलांग -

तेजड़ियों की खरीदारी के कारण निफ्टी आज के निचले स्तर 15,611 अंक से 94.10 अंक की छलांग लगाकर नए ऑल टाइम हाई के रिकॉर्ड स्तर 15,705.10 पर पहुंच गया। कल के क्लोजिंग की तुलना में ये निफ्टी की 128.90 अंक की छलांग थी। हालांकि बाद में दिन के सौदों के निपटारे के कारण निफ्टी टॉप लेवल से मामूली तौर पर खिसक कर 114.15 अंक की तेजी दिखाते हुए 15,690.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ। ये स्तर भी निफ्टी की क्लोजिंग रिकॉर्ड लेवल है।

ये रहा शेयरों का हाल -

दिग्गज शेयरों में से टाइटन कंपनी 6.65 फीसदी, ओएनजीसी 4.03 फीसदी, आयशर मोटर्स 3.36 फीसदी, लार्सन एंड टुब्रो 2.71 फीसदी और एक्सिस बैंक 1.85 फीसदी की मजबूती के साथ दिन के टॉप 5 गेनर्स में शामिल हुए। इंडसइंड बैंक 2.16 फीसदी, विप्रो 0.73 फीसदी, सिप्ला 0.68 फीसदी, डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज 0.5 6 फीसदी और बजाज ऑटो 0.51 फीसदी की कमजोरी के साथ टॉप 5 लूजर की सूची में लुढ़क गए।

Updated : 12 Oct 2021 10:29 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top