Home > अर्थव्यवस्था > शेयर मार्केट में लगातार तीसरे दिन बढ़त, सेंसेक्स और निफ्टी में आई उछाल

शेयर मार्केट में लगातार तीसरे दिन बढ़त, सेंसेक्स और निफ्टी में आई उछाल

शेयर मार्केट में लगातार तीसरे दिन बढ़त, सेंसेक्स और निफ्टी में आई उछाल
X

मुंबई। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार अच्छी मजबूती के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 789.70 अंक की तेजी के साथ 1.61 फीसदी उछलकर 49,733.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ, वहीं एनएसई का निफ्टी 211.50 अंक की मजबूती के साथ 1.44 फीसदी की छलांग लगाकर 14,864.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों को कल की तरह ही आज भी बैंकिंग शेयरों में हुई खरीदारी से खासा सपोर्ट मिला। निफ्टी और बैंक निफ्टी मंगलवार के बंद भाव से काफी ऊपर खुले थे। निफ्टी में शामिल शेयरों में पूरे दिन खरीदारी हुई। इससे निफ्टी 14,900 अंक के करीब 14890.25 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। हालांकि उसके बाद बिकवाली के दबाव में निफ्टी मामूली गिरावट आई और वो 14864.55 अंक पर पहुंचकर बंद हो गया।

मेटल सेक्टर में बढ़त -

आज के कारोबार में मेटल और फार्मा सेक्टर को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स तेजी दिखाते हुए हरे निशान के साथ बंद हुए। इनमें भी सबसे ज्यादा मजबूती बैंकिंग, फाइनेंस और ऑटो इंडेक्स में आई। वहीं फार्मा सेक्टर इंडेक्स 0.10 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ बंद हुआ लेकिन इसके ज्यादातर शेयर हरे निशान में बंद हुए। इसके अलावा बीएसई मेटल, रियल्टी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.1 फीसदी से 0.5 फीसदी की कमजोरी रही।आज बीएसई मिडकैप इंडेक्स में एक फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.75 फीसदी तक की तेजी नजर आई। बीएसई सेंसेक्स ने बीते तीन कारोबारी सत्रों में 4 फीसदी की उछाल के साथ करीब 1900 अंक की बढ़त हासिल की है। वहीं निफ्टी भी 4 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 550 अंकों की मजबूती हासिल कर चुका है।

ये शेयर फिसले -

कारोबारी सत्र के दौरान 115 कंपनियों के शेयरों ने अपने 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर हासिल किया इसके विपरीत सात कंपनियों के शेयर अपने 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर तक फिसल गए। निफ्टी इंडेक्स में शामिल 35 शेयर ने तेजी दिखाते हुए हरे निशान में आज का कारोबार खत्म किया। जबकि 15 शेयर ने गिरकर लाल निशान में कारोबार का अंत किया। वहीं सेंसेक्स के 25 शेयरों ने तेजी दर्ज की, जबकि पांच शेयरों में गिरावट का रुख बना।आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 1,779 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, वहीं 1,184 शेयरों में गिरावट दर्ज किया गया। आज के कारोबार में निफ्टी के टॉप गेनर में बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, आयशर मोटर्स, बजाज फिनसर्व और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल रहे। वहीं टॉप लूजर की सूची में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, हिंडालको इंडस्ट्रीज, नेस्ले, और एचडीएफसी ने अपना नाम दर्ज कराया।

Updated : 12 Oct 2021 10:44 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top