Home > अर्थव्यवस्था > नए रिकार्ड के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड

नए रिकार्ड के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड

नए रिकार्ड के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड
X

मुंबई।सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने एक के बाद एक कई नए रिकॉर्ड कायम किए। आज के कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया, तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 2 दिन के अंतराल पर ही एक बार फिर ऑल टाइम हाई का नया रिकार्ड कायम कर लिया। आज की ट्रेडिंग के दौरान ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी ने ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का भी नया रिकॉर्ड अपने नाम किया।बीएसई सेंसेक्स 52,641 पॉइंट जबकि एनएसई निफ्टी 15,835 पॉइंट के ऑल टाइम हाई तक गया।

सेंसेक्स ने आज के कारोबार के दौरान 52,641.53 अंक के स्तर पर पहुंच कर अभी तक का सर्वोच्च स्तर प्राप्त किया, तो निफ्टी ने 15,835.55 अंक तक पहुंचकर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। इसी तरह सेंसेक्स ने आज का कारोबार भी 52,474.76 अंक के ऑल टाइम हाई क्लोजिंग लेवल पर खत्म किया, तो निफ्टी ने भी 15,799.35 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत करके ऑल टाइम हाई क्लोजिंग लेवल का रिकॉर्ड कायम किया। आज के कारोबार के दौरान ही निफ्टी स्मॉल कैप इंडेक्स उछल कर 9,789.95 के सर्वोच्च स्तर पर और निफ्टी मिडकैप इंडेक्स तेजी के साथ छलांग लगा कर 27,474.45 अंक के अभी तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने में सफल रहा।

सेंसेक्स 52,474.76 अंक पर बंद हुआ -

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने आज सुबह 176.72 अंक की तेजी के साथ 52,477.19 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। जोरदार लिवाली के बल पर कुछ ही मिनटों में सेंसेक्स ने 326.17 अंक की उछाल के साथ 52,626.64 अंक के स्तर पर पहुंच कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। हालांकि इसके बाद शेयर बाजार में बिकवाली का दौर शुरू हो जाने के कारण सेंसेक्स में कुछ कमजोरी भी आई लेकिन ये कमजोरी अधिक देर तक टिकी नहीं। शेयर बाजार पर एक बार फिर तेजड़िये हावी हो गए, जिसके बाद सेंसेक्स ने एक बार फिर ऊपर की ओर छलांग लगाना शुरू कर दिया है। दिन के अंत में सेंसेक्स ने 174.29 अंक की मजबूती दिखाते हुए 52,474.76 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

निफ्टी 15800 तक पहुंचा -

इसी तरह निफ्टी ने भी आज 58.70 अंक की मजबूती के साथ 15,796.45 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। कुछ ही देर में निफ्टी ने भी 15,835.55 अंक के स्तर पर पहुंच कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना लिया। अभी तक के टॉप लेवल पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली शुरू हो जाने के कारण निफ्टी भी 85.75 अंक का गोता लगाकर 15,749.80 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि इसके बाद खरीदारी का जोर बढ़ने के कारण निफ्टी की स्थिति में थोड़ा सुधार भी आया लेकिन निफ्टी दोबारा आज के टॉप लेवल तक दोबारा पहुंच पाने में सफल नहीं हो सका।

दोपहर बाद के कारोबारी सत्र में लिवाली से ज्यादा बिकवाली का जोर हो जाने के कारण निफ्टी 15,800 के स्तर से भी नीचे आ गया। हालांकि निफ्टी अंत तक हरे निशान में ही कारोबार करता रहा, लेकिन उसे लिवाली का इतना सपोर्ट नहीं मिल सका कि वो दोबारा 15,800 के स्तर को पार करके ऊपर की ओर जा सके। लिवाली बिकवाली के बीच निफ्टी ने अंत में 61.60 अंक की मजबूती के साथ 15,799.35 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

ऐसा रहा शेयरों का हाल -

शेयर बाजार को आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टीसीएस, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैब, एचसीएल टेक और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन जैसे शेयरों में हुई लिवाली से सपोर्ट मिला। आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, आईटीसी, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट में हुई बिकवाली से शेयर बाजार को दबाव का सामना भी करना पड़ा।

दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील 3.94 फीसदी, कोल इंडिया 3.93 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 3.6 फीसदी, डॉ रेड्डीज लैब 3.04 फीसदी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.01 फीसदी की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल होने में सफल रहे। लार्सन एंड टूब्रो 1.07 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 0.96 फीसदी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 0.95 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.9 फीसदी और डिवीज लैब 0.87 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर बने।

Updated : 12 Oct 2021 10:28 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Prashant Parihar

पत्रकार प्रशांत सिंह राष्ट्रीय - राज्य की खबरों की छोटी-बड़ी हलचलों पर लगातार निगाह रखने का प्रभार संभालने के साथ ही ट्रेंडिंग विषयों को भी बखूभी कवर करते हैं। राजनीतिक हलचलों पर पैनी निगाह रखने वाले प्रशांत विभिन्न विषयों पर रिपोर्टें भी तैयार करते हैं। वैसे तो बॉलीवुड से जुड़े विषयों पर उनकी विशेष रुचि है लेकिन राजनीतिक और अपराध से जुड़ी खबरों को कवर करना उन्हें पसंद है।  


Next Story
Top