Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार में शुरू हुआ रिकवरी का दौर, सेंसेक्स 767 अंक उछला

शेयर बाजार में शुरू हुआ रिकवरी का दौर, सेंसेक्स 767 अंक उछला

शेयर बाजार में शुरू हुआ रिकवरी का दौर, सेंसेक्स 767 अंक उछला
X

मुंबई। गुरुवार की जोरदार गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार ने आज मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच जोरदार शुरुआत की। आज कारोबार की शुरुआत के कुछ समय बाद से ही शेयर बाजार में लगातार चौतरफा लिवाली हो रही है, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक में लगातार तेजी बनी हुई है। इस तेजी की बदौलत शुरुआती एक घंटे के कारोबार में ही निवेशकों को 4 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो चुका है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 518.17 अंक की मजबूती के साथ 57,795.11 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही बाजार में एक बार तेज बिकवाली भी हुई, जिसके कारण सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से 224.80 अंक गिरकर 57,570.31 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई।

खरीदारी के इस सपोर्ट से सेंसेक्स कुलांचे भरते हुए आगे बढ़ने लगा। आधे घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक 58 हजार अंक के स्तर को पार करके 767.98 अंक की मजबूती के साथ 58,044.92 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर बाजार में मुनाफावसूली के चक्कर में मामूली बिकवाली भी हुई, जिसके कारण सेंसेक्स में थोड़ी कमजोरी भी आई। खरीद और बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 656.56 अंक की तेजी के साथ 57,933.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 98.15 अंक की मजबूती के साथ 17,208.30 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार में हुई शुरुआती बिकवाली के कारण निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई। लेकिन शुरुआती 10 मिनट के कारोबार के बाद ही बाजार में शुरू हुई तेज खरीदारी ने निफ्टी के भी पर लगा दिए और ये सूचकांक तेजी से ऊपर की ओर बढ़ने लगा।

बाजार में हो रही चौतरफा खरीदारी के बल पर सुबह 10 बजे निफ्टी 249.55 अंक की मजबूती के साथ 17,359.70 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर हुई बिकवाली के कारण निफ्टी में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 223.90 अंक की मजबूती के साथ 17,334.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स प्री ओपनिंग सेशन में 405 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की मजबूती के साथ 57,682.43 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 98.15 अंक की बढ़त यानी 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,208 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 581.21 अंक की गिरावट के साथ 57,276.94 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने गुरुवार को 167.80 अंक की कमजोरी के साथ 17,110.15 अंक के स्तर पर अपने कारोबार का अंत किया था।

Updated : 4 Feb 2022 9:15 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top