Home > अर्थव्यवस्था > ऑटो और आईटी सेक्टर में खरीददारी से लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

ऑटो और आईटी सेक्टर में खरीददारी से लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

ऑटो और आईटी सेक्टर में खरीददारी से लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार
X

मुंबई। दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। राहत की बात यही रही कि बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों ही हरे निशान के साथ बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सिर्फ 28.35 अंक चढ़कर 48832.03 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.40 अंकों की मामूली उछाल के साथ 14617.85 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि आज कारोबार के पहले सत्र में जिस तरह से लिवाली बढ़ी थी, उससे उम्मीद की जा रही थी कि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद होगा, लेकिन दूसरे कारोबारी सत्र में ढाई बजे के बाद शेयर बाजार दिन की बढ़त को बरकरार नहीं रख सका और काफी मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।

बीएसई का सेंसेक्स आज 132.06 अंक की उछाल के साथ 48935.74 के स्तर पर खुला। बढ़त के साथ खुलने के बावजूद शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स दिन के सबसे निचले स्तर 48694.49 पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद लिवाली तेज होने पर शेयर बाजार में तेजी आई और इसके साथ ही सेंसेक्स ने भी उछाल भरना शुरू कर दिया। तेज लिवाली के बल पर सेंसेक्स 49089.55 के स्तर तक पहुंचा, लेकिन ढाई बजे के बाद हुई बिकवाली के कारण सेंसेक्स की तेजी बनी नहीं रह सकी और सेंसेक्स फिसलकर 48832.03 के स्तर पर आकर बंद हुआ।

एनएसई के निफ्टी ने भी आज के कारोबार की शुरुआत 18.15 अंक की छलांग लगाकर 14599.60 के स्तर पर की। दिन में निफ्टी भी आज के सर्वोच्च स्तर 14697.70 तक पहुंचा, लेकिन दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में बिकवाली के दवाब में निफ्टी लुढ़क कर 14617.85 के स्तर पर आकर बंद हुआ।

निवेशकों ने आज सबसे ज्यादा खरीदारी ऑटो और आईटी सेक्टर में की। एनएसई के कारोबार में ऑटो और आईटी इंडेक्स 1.2 फीसदी ऊपर बंद हुए। आईटी सेक्टर में विप्रो का शेयर 9 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। आज निफ्टी का टॉप गेनर भी विप्रो ही रहा। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 19 शेयरों में आज बढ़त रही और हरे निशान के साथ बंद हुए। एशियन पेंट्स ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीन फीसदी की छलांग लगाकर आज के कारोबार का अंत किया। वहीं आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 1.5 फीसदी टूटकर 566 रुपये के स्तर पर आ गया।

आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 3060 शेयरों में कारोबार हुआ। जिसमें 1661 शेयर बढ़त के साथ और 1240 गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 159 शेयर के भाव में कोई उतार चढ़ाव नहीं हुआ। आज के कारोबार के दौरान 255 शेयरों में अपर सर्किट भी लगा। आज एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी बढ़कर 205.23 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो कल यानी गुरुवार को 203.95 लाख करोड़ रुपये था।

Updated : 12 Oct 2021 10:46 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top