Home > अर्थव्यवस्था > शेयर मार्केट में गिरावट के बाद हुई रिकवरी, सेंसेक्स 366 अंक बढ़ा

शेयर मार्केट में गिरावट के बाद हुई रिकवरी, सेंसेक्स 366 अंक बढ़ा

शेयर मार्केट में गिरावट के बाद हुई रिकवरी, सेंसेक्स 366 अंक बढ़ा
X

मुंबई। सोमवार को जोरदार गिरावट का सामना करने के बाद भारतीय शेयर बाजार ने आज एक बार फिर भारी दबाव में काम की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत में ही बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स कल की तरह एक बार फिर जोरदार गिरावट की ओर बढ़ता नजर आया। लेकिन निचले स्तर पर पहुंचने के बाद शुरू हुई खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार ने थोड़ी ही देर में शानदार रिकवरी भी की। हालांकि इस रिकवरी के बाद दोबारा शुरू हुई बिकवाली के कारण शेयर बाजार एक बार फिर लाल निशान में पहुंचकर कारोबार करने लगा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 332.88 अंक की कमजोरी के साथ 57,158.63 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही जोरदार बिकवाली होने की वजह से शुरुआती 5 मिनट में ही सेंसेक्स 1,081.88 अंक गिरकर 56,409.63 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इस गिरावट के बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाला और शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई।

खरीदारी के इस सपोर्ट से सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स ने न केवल नुकसान की भरपाई की, बल्कि 135.44 अंक की मजबूती के साथ 57,626.95 अंक के स्तर पर पहुंचकर कारोबार करने लगा। शुरुआती 45 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स ने आज के निचले स्तर से 1,217.32 अंक की रिकवरी कर ली। हालांकि 10 बजे के बाद एक बार फिर शेयर बाजार में बिकवाली की शुरुआत हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स दोबारा नीचे लुढ़क गया। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 417.77 अंक की कमजोरी के साथ 57,073.74 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 147.55 अंक का गोता लगाकर 17001.55 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही हुई जोरदार बिकवाली के कारण कुछ ही मिनट में निफ्टी 312.30 अंक गिरकर 16,836.80 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इस स्तर पर खरीदारों के एक्टिव होने के कारण शुरू हुई चौतरफा लिवाली के सपोर्ट से ये सूचकांक सुबह 10 बजे आज के निचले स्तर से 364.65 अंक की रिकवरी करके 52.35 अंक की मजबूती के साथ 17,201.45 अंक तक पहुंच गया। इस शानदार रिकवरी के बाद निफ्टी इस स्तर पर टिक नहीं सका और बिकवाली के दबाव में एक बार फिर फिसल कर लाल निशान में पहुंच गया। बाजार में लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 81.55 अंक की कमजोरी के साथ 17,067.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज प्री ओपनिंग सेशन में भी कमजोर ग्लोबल संकेत बने हुए थे। जिसके कारण भारतीय शेयर बाजार ने भी कमजोरी के साथ ही कारोबार की शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स प्री ओपनिंग सेशन में 225.27 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,284.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 440.60 अंक की कमजोरी यानी 0.64 प्रतिशत लुढ़ककर 17,038.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 1,545.67 अंक की गिरावट के साथ 57,491.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 468.05 अंक का गोता लगाकर 17,149.10 अंक के स्तर पर अपने कारोबार का अंत किया था।

Updated : 27 Jan 2022 8:37 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top