Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार में आई उछाल, 393 अंकों की बढ़त

शेयर बाजार में आई उछाल, 393 अंकों की बढ़त

शेयर बाजार में आई उछाल, 393 अंकों की बढ़त
X

मुंबई। इधर अमेरिका में जो बाइडन 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं तो वहीं उनके इस जश्न का सुरूर शेयर बाजार पर जमकर चढ़ता हुआ नजर आया। शेयर बाजार बुधवार को फिर से नईं ऊचाइंयों पर पहुंच गया।

ऑटो और आईटी सेक्टर में आई तेजी की मदद से सेंसेक्स आज 393 अंक की बढ़त के साथ 49,792 के स्तर पर और निफ्टी 124 अंक की बढ़त के साथ 14645 के स्तर पर बंद हुआ है। ये दोनों इंडेक्स के अब तक के सबसे ऊंचे बंद होने वाले स्तर हैं।बेहतर विदेशी संकेतों के बाद आज पूरा दिन कारोबार पर खरीद का नशा दिखा। बड़े शेयरों मे आई खरीद की मदद से सेंसेक्स आज के कारोबार में 49874.42 के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी ने भी 14666.45 का रिकॉर्ड स्तर बनाया है।

बुधवार को एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी प्रमुख सेक्टर इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। एफएमसीजी सेक्टर में भी 0.16 फीसदी की छोटी गिरावट देखने को मिली। ऑटो सेक्टर इंडेक्स आज 2.29 फीसदी, आईटी सेक्टर इंडेक्स 2.21 फीसदी और सरकारी बैंकों का इंडेक्स 2.07 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स में 0.37 फीसदी, मेटल सेक्टर इंडेक्स में 0.93 फीसदी और फार्मा सेक्टर इंडेक्स में 0.12 फीसदी की बढ़त रही है। आज के कारोबार में मारुति 2.75 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.67 फीसदी, एमएंडएम 1.98 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.98 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.91 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

Updated : 12 Oct 2021 11:03 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top