शेयर बाजार में दिखी शानदार तेजी, सेंसेक्स 874 पॉइंट की बढ़त के साथ बंद हुआ

शेयर बाजार में दिखी शानदार तेजी, सेंसेक्स 874 पॉइंट की बढ़त के साथ बंद हुआ

नईदिल्ली। चौतरफा लिवाली के सपोर्ट से घरेलू शेयर बाजार ने आज लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ अपने कारोबार का अंत किया। आज ही वीकली एक्सपायरी का दिन था, इसके बावजूद बाजार ने आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की और दिन भर के कारोबार के बाद करीब 1.5 प्रतिशत की छलांग लगाकर आज के कारोबार का अंत किया। आज के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की तेजी ने शेयर बाजार को काफी सपोर्ट किया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच कर 2.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,782.10 रुपये की कीमत पर बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 421.10 अंक की मजबूती के साथ 57,458.60 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में बिकवाली का मामूली दबाव भी बना, जिसकी वजह से अगले 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स गिरकर 57,342.49 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद शुरू हुई लिवाली से बाजार को सपोर्ट मिला और देखते ही देखते सेंसेक्स छलांग लगाकर 57,497.18 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

इस दौरान बाजार में बीच-बीच में लगातार बिकवाली का दबाव भी बनता रहा, जिसके कारण सेंसेक्स की गति पर ब्रेक भी लगता हुआ नजर आया। शेयर बाजार में जारी खरीदारी और बिकवाली के कारण 11 बजे के थोड़ी देर पहले तक सेंसेक्स 57,500 अंक के करीब ही ऊपर नीचे होता रहा। इसके बाद चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई। इस खरीदारी में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भी खुलकर लिवाली की, जिसके कारण अगले आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स 57,791.31 अंक तक उछल गया। इस ऊंचाई तक पहुंचने के बाद भी बाजार में लगातार खरीदारी जारी रही और सेंसेक्स धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ता रहा।

शेयर बाजार में लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स 954.03 अंक की छलांग लगाकर दिन के सर्वोच्च स्तर 57,991.53 अंक तक पहुंच गया था। हालांकि इसके बाद बाजार में इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण हुई बिकवाली की वजह से सेंसेक्स दिन के सर्वोच्च स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 874.18 अंक की मजबूती के साथ 57,911.68 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज मजबूती दिखाते हुए 98.05 अंक की बढ़त के साथ 17,234.60 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी को भी बिकवाली के मामले में दबाव का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से ये सूचकांक गिरकर 17,215.50 अंक के स्तर पर आ गया। इसके बाद बाजार में शुरू हुई लिवाली से निफ्टी ने भी तेज छलांग लगाई और धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ना शुरू कर दिया।

हालांकि बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी के बढ़ने की गति सुबह 10:30 बजे तक हल्की ही बनी रही। इसके बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से खुलकर चौतरफा खरीदारी करने के कारण अगले एक घंटे के कारोबार में ही निफ्टी उछलकर 17,337.65 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद भी बाजार में लिवाली का दौर जारी रहा। लिवाली के इस सपोर्ट से सेंसेक्स आगे बढ़ता गया।

बाजार में जारी लिवाली के बीच हालांकि मामूली बिकवाली भी होती रही, जिसकी वजह से निफ्टी के बढ़ने की गति में मामूली ब्रेक भी लगता रहा। इसके बावजूद आज के कारोबार में लिवाली का जोर इतना ज्यादा था कि निफ्टी 3 बजे तक 278.15 अंक की बढ़त के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 17,414.70 अंक तक पहुंच गया। कारोबार के आखिरी आधे घंटे की अवधि में दिन के सौदों के निपटारे के कारण निफ्टी इस स्तर पर कायम नहीं रह सका और मामूली तौर पर फिसल कर 256.05 अंक की तेजी के साथ 17,392.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 27 शेयर लिवाली के सपोर्ट से मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए। भारती एयरटेल, टाटा स्टील और नेस्ले इंडिया के शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में बंद हुए। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी आज लगातार तेजी का रुख बना रहा। इन दोनों इंडेक्स ने आज 300 अंक से अधिक की मजबूती के साथ कारोबार का अंत किया।

बीएसई का स्मॉल कैप इंडेक्स 385.20 अंक की मजबूती के साथ 29,358.43 अंक के स्तर पर और बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 314.05 अंक की मजबूती के साथ 24,873.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 10 इंडेक्स मजबूती दिखाते हुए हरे निशान में बंद हुए जबकि मीडिया इंडेक्स ने गिरावट के साथ लाल निशान में आज के कारोबार का अंत किया।

शेयर बाजार में दिनभर के कारोबार के बाद आयशर मोटर्स 4.52 प्रतिशत, कोल इंडिया 3.92 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.38 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 2.77 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स 2.76 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। सिप्ला 1.33 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.92 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 0.87 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.77 प्रतिशत और जेएसडब्ल्यू स्टील 0.63 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Tags

Next Story