Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार की मई में गिरावट से शुरुआत, सेंसेक्स 84 अंक गिरकर 56975 पर बंद

शेयर बाजार की मई में गिरावट से शुरुआत, सेंसेक्स 84 अंक गिरकर 56975 पर बंद

सेंसेक्स ने निचले स्तर से 563 अंक की रिकवरी की

शेयर बाजार की मई में गिरावट से शुरुआत, सेंसेक्स 84 अंक गिरकर 56975 पर बंद
X

मुंबई। महीने का पहला दिन घरेलू शेयर बाजार के लिए कमजोरी वाला दिन साबित हुआ। शेयर बाजार ने आज कमजोरी के साथ ही कारोबार की शुरुआत की थी और कमजोरी में ही आज के कारोबार का अंत भी किया। लेकिन इसमें खास बात ये रही कि दिन भर के कारोबार के दौरान शेयर बाजार ने निचले स्तर से शानदार रिकवरी की और मामूली कमजोरी के साथ बंद हुआ। बीएसई के सेंसेक्स ने ही आज निचले स्तर से 563.37 अंक की रिकवरी करने का दम दिखा दिया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 631.42 अंक की गिरावट के साथ 56,429.45 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही लिवाल एक्टिव हो गए। लिवालों की खरीदारी से शुरुआती कारोबार के पहले 5 मिनट में ही सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से करीब 330 अंक की रिकवरी करके 56,760.99 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इस ऊंचाई पर पहुंचते ही चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण अगले 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स दोबारा करीब 647 अंक गिरकर 56,412.62 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

84 अंक की गिरावट -

कारोबार खत्म होने के करीब एक घंटा पहले शेयर बाजार में अचानक तेज खरीदारी शुरू हो गई जिसके कारण 5 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 56,741.28 अंक से उछलकर 57,054.23 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि आखिरी मिनट में हुई बिकवाली के कारण सेंसेक्स में एक बार फिर हल्की गिरावट आई और इस सूचकांक ने 84.88 अंक की कमजोरी के साथ 56,975.99 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

निफ्टी लुढ़का -

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 178.10 अंक की गिरावट के साथ 16,924.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती लिवाली के सपोर्ट से निफ्टी भी अगले 5 मिनट में ही उछल कर 17,010.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद हुई बिकवाली ने निफ्टी को करीब 185 अंक पटक कर 16,917.25 अंक के स्तर तक पहुंचा दिया।

हालांकि इस गिरावट के बाद फिर शुरू हुई लिवाली के सपोर्ट से शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी दोबारा 17,006.70 अंक तक पहुंच गया। शेयर बाजार में लगातार हो रही खरीदारी और बिकवाली के कारण निफ्टी की चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। लेकिन दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर पहले बाजार में खरीदारी का जोर बढ़ गया, जिसके कारण निफ्टी बिकवाली के मामूली झटकों का सामना करते हुए धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ने लगा।

दोपहर 2:30 बजे के करीब बाजार में अचानक शुरू हुई तेज खरीदारी से निफ्टी को भी काफी सपोर्ट मिला। इस खरीदारी की बदौलत ये सूचकांक आज के निचले स्तर से 165 से भी अधिक अंक की रिकवरी करके 17,092.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी वक्त में हुए इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण निफ्टी ने इस स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 33.45 अंक की कमजोरी के साथ 17,069.10 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सात इंडेक्स में तेजी का रुख -

आज दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 19 शेयर बिकवाली के दबाव में फंस कर लाल निशान में बंद हुए। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी आज गिरावट का रुख बना रहा। मिडकैप इंडेक्स 114.06 अंक की गिरावट के साथ 24,303.98 अंक के स्तर पर और स्मॉलकैप इंडेक्स 250.14 अंक की गिरावट के साथ 28,361.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्सों में से चार इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि सात इंडेक्स में तेजी का रुख बना रहा।

टॉप 5 गेनर्स -

दिनभर की खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक 4.04 प्रतिशत, कोल इंडिया 2.63 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.90 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.67 प्रतिशत और एचडीएफसी 1.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर अपोलो हॉस्पिटल 3.36 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 2.96 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 2.91 प्रतिशत, बजाज ऑटो 2.84 प्रतिशत और विप्रो 2.71 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप पांच लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Updated : 2 May 2022 1:43 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top