Home > अर्थव्यवस्था > सप्ताह में आज तीसरी बार गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 778 अंक टूटा

सप्ताह में आज तीसरी बार गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 778 अंक टूटा

सप्ताह में आज तीसरी बार गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 778 अंक टूटा
X

मुंबई। यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच वैश्विक बाजारों में बड़े पैमाने पर बिकवाली से घरेलू शेयर बाजारों में जारी तेजी बुधवार को थम गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 778.38 अंक यानी 1.38 फीसदी टूटकर 55,468.90 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी भी 187.95 अंक यानी 1.12 फीसदी लुढ़कर 16,605.95 के स्तर पर बंद हुआ।

30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स ने कारोबार लाल निशान में शुरू किया, जो दिन में करीब 1,200 अंक तक लुढ़क गया था। इसके 30 शेयरों में से 22 शेयर गिरावट और 8 शेयर बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में मारुति सुजुकी को सर्वाधिक छह फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 3.43 फीसदी टूटा है, जबकि एचडीएफसी बैंक बैंक 3.3 फीसदी गिरा है।

इसी तरह निफ्टी के 50 शेयरों में से 16 शेयरों में तेजी और 34 शेयरों में गिरावट दर्ज हुई। बढ़ने वालों में प्रमुख शेयरों में कोल इंडिया, हिंडालको, टाटा स्टील, एसबीआई लाइफ और एचडीएफसी लाइफ शामिल हैं। गिरावट वाले शेयरों में बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, डा. रेड्डी और मारुति शामिल हैं। इसके साथ ही एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग, टोक्यो और शंघाई के सूचकांक घाटे में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का बाजार लाभ में रहा।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शेयर बाजार बंद था। इससे पिछले कारोबारी सत्र बीएसई का सेंसेक्स 389 अंक की बढ़त के साथ 56,247 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 129 अंक की तेजी के साथ 16,787 के स्तर पर बंद हुआ।

Updated : 3 March 2022 1:32 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top