Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स फिर 60 हजार के पार, निफ्टी भी 17900 पर पहुंचा

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स फिर 60 हजार के पार, निफ्टी भी 17900 पर पहुंचा

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स फिर 60 हजार के पार, निफ्टी भी 17900 पर पहुंचा
X

चंडीगढ़। नए साल में लगातार तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके साथ ही सेंसेक्स एक बार फिर 60 हजारी हो गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 367.22 अंक यानी 0.61 फीसदी की तेजी के साथ सेंसेक्स 60,223.15 के स्तर पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 120.00 अंक यानी 0.67 फीसदी की उछाल के साथ 17,925.25 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में करीब 1649 शेयरों में तेजी रही जबकि 1495 शेयरों में गिरावट और 74 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 शेयर गिरावट में रहे जबकि 19 शेयरों में बढ़त रही। आईटी कंपनियों के शेयर दबाव में रहे। टीसीएस का शेयर आधा फीसदी, एचसीएल टेक का शेयर 1.65 फीसदी, इंफोसिस का शेयर 2.5 फीसदी, टेक महिंद्रा का शेयर 2.7 फीसदी और विप्रो का शेयर 1.09 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 शेयर तेजी और 17 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। शेयर बाजार हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत किया था। सेंसेक्स 44 अंक की बढ़त लेकर 59,900 के स्तर पर खुला था, जबकि निफ्टी मामूली 8 अंकों की तेजी के साथ 17,813 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 672 अंक चढ़कर 59,856 के स्तर पर बंद हुआ था जबकि एनएसई का निफ्टी भी 180 अंक की तेजी के साथ 17,805 के स्तर पर बंद हुआ था।

Updated : 6 Jan 2022 4:23 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top