Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार में दिखी बढ़त, सेंसेक्स में 573 अंक की उछाल

शेयर बाजार में दिखी बढ़त, सेंसेक्स में 573 अंक की उछाल

शेयर बाजार में दिखी बढ़त, सेंसेक्स में 573 अंक की उछाल
X

मुंबई। लगातार गोते लगा रहा घरेलू शेयर बाजार 11 अप्रैल के बाद बुधवार को पहली बार मजबूती के साथ बंद हुआ। शेयर बाजार ने आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की और इसका अंत भी 1 प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ हुआ। आज के कारोबार में ऑटो, फार्मा, आईटी और तेल एवं प्राकृतिक गैस सेक्टर के शेयरों में करीब 1 से 2 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। वहीं मेटल और बैंकिंग सेक्टर पर बिकवाली का दबाव बना रहा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच 278.28 अंक की मजबूती के साथ 56,741.43 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही तेज लिवाली के सपोर्ट से शुरुआती 10 मिनट में ही सेंसेक्स उछल कर 56,881.59 अंक तक पहुंच गया। इस स्तर पर कुछ मिनट के लिए कारोबार शांत रहा, लेकिन इसके बाद बाजार में एक बार फिर तेज लिवाली शुरू हो गई।

लिवाली के इस सपोर्ट से शुरुआती 30 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 573.11 अंक की उछाल के साथ 57,036.26 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर बाजार में थोड़ी बिकवाली भी हुई, जिससे सेंसेक्स में भी थोड़ी फिसलन आई। लेकिन कुछ ही देर में बाजार में फिर खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स दोबारा उछल गया।

दिन के पहले कारोबारी सत्र के दौरान बाजार में लिवाली और बिकवाली लगातार होती रही, लेकिन ज्यादा समय तक लिवाली का ही जोर बना रहा। दिन के पहले सत्र के कारोबार के आखिरी दौर में एक बार बिकवाली का दबाव बना, जिससे सेंसेक्स गिरकर 56,842.92 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन दिन का दूसरा कारोबारी सत्र शुरू होते ही बाजार में तेज लिवाली शुरू हो गई, जिससे सेंसेक्स अगले 1 घंटे के कारोबार में ही कुल 753.36 अंक उछलकर दिन के सर्वोच्च स्तर 57,216.51 अंक तक पहुंच गया।

लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स के इस स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में मुनाफावसूली का दबाव बनता हुआ भी नजर आया, जिसके दबाव में सेंसेक्स भी दिन के सर्वोच्च स्तर से कुछ नीचे आकर कारोबार करने लगा। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सेंसेक्स ने 574.35 अंक की बढ़त के साथ 57,037.50 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 86.60 अंक की मजबूती के साथ 17,045.20 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 10 मिनट में हुई जोरदार खरीदारी का फायदा निफ्टी को भी मिला। इस खरीदारी के बल पर ये सूचकांक उछलकर 17,086.10 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद अगले कुछ मिनट तक बाजार की गतिविधि सामान्य रहने के कारण निफ्टी की स्थिति में भी कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।

लेकिन कुछ ही देर बाद बाजार में दोबारा शुरू हुई तेज खरीदारी ने निफ्टी को 178.80 अंक की मजबूती के साथ 17,137.45 अंक के स्तर तक पहुंचा दिया। इस स्तर पर बाजार में कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव भी बना, जिससे निफ्टी की चाल पर भी असर पड़ा। दिन के पहले कारोबारी सत्र में निफ्टी पर बिकवाली का दबाव भी नजर आता रहा, लेकिन दूसरे सत्र की शुरुआत होते ही बाजार में शुरू हुई तेज लिवाली ने निफ्टी को भी जोश से भर दिया।

लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से इस सूचकांक ने भी छलांग लगाई और अगले 1 घंटे के कारोबार में ही 228.25 अंक की मजबूती के साथ 17,186.90 अंक पर दिन के सर्वोच्च स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चक्कर में शेयर बाजार में बिकवाली भी हुई, लेकिन बाजार में लिवाली का सपोर्ट इतना अधिक था कि निफ्टी की गति पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। दिनभर की खरीदारी और बिकवाली के बाद निफ्टी ने 177.90 अंक की मजबूती के साथ 17,136.55 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

आज दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए। जबकि 9 शेयर बिकवाली के दबाव में फंस कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 6 इंडेक्स बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। वहीं 5 इंडेक्सों में गिरावट दर्ज की गई। आज के कारोबार में ऑटो सेक्टर ने सबसे ज्यादा छलांग लगाई, वहीं आईटी, प्राइवेट बैंक, रियल्टी और एफएमसीजी सेक्टर भी मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर पीएसयू बैंक, मेटल, मीडिया और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में बिकवाली का दबाव बना रहा।

दिन भर के कारोबार के बाद दिग्गज शेयरों में से बीपीसीएल 3.75 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 3.67 प्रतिशत, श्री सीमेंट 3.43 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 3.36 प्रतिशत और आयशर मोटर्स 3.34 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस 3.13 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.4 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.34 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.01 प्रतिशत और ओएनजीसी 0.93 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Updated : 23 April 2022 8:59 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top