Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, IT सेक्टर में तेजी

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, IT सेक्टर में तेजी

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, IT सेक्टर में तेजी
X

मुंबई। कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार ने आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की खरीदारी के कारण शेयर बाजार का माहौल कुछ ही देर में काफी हद तक बदल गया। इस खरीदारी के कारण सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 600 अंक की रिकवरी करके हरे निशान में पहुंचने में सफल रहा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 412.69 अंक की कमजोरी के साथ 52,430.06 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली शुरू हो गई। कुछ देर की बिकवाली के बाद मामूली खरीदारी भी हुई, जिससे सेंसेक्स में सुधार के लक्षण दिखाई दिए। शुरुआती 30 मिनट के कारोबार में शेयर बाजार में जमकर खरीद और बिक्री होती रही, जिसके कारण सेंसेक्स कभी ऊपर तो कभी नीचे का रुख दिखाता रहा।

आधे घंटे के कारोबार के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने मोर्चा संभाला और तेजी के साथ खरीदारी शुरू कर दी, जिससे सेंसेक्स कुलांचे भरते हुए आगे बढ़ने लगा। खरीदारी के इस सपोर्ट के कारण सुबह 10 बजे के थोड़ी देर बाद सेंसेक्स निचले स्तर से 613.85 अंक की उछाल के साथ 53,024.21 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 134.50 अंक की बढ़ोतरी के साथ 52,977.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 115.40 अंक की कमजोरी के साथ 15,745.75 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में शेयर बाजार में रह रहकर कभी खरीद, तो कभी बिक्री का माहौल बनता रहा। जिसकी वजह से निफ्टी की गति भी लगातार ऊपर नीचे होती रही।

10 बजे से थोड़ी देर पहले शेयर बाजार में घरेलू संस्थागत निवेशकों के एक्टिव होकर खरीदारी शुरू कर देने के बाद इसकी गति भी तेज हो गई। डीआईआई की तेज खरीदारी के कारण 10 बजे के थोड़ी देर बाद ये सूचकांक आज के निचले स्तर से 148.60 अंक की छलांग लगाकर 15,896 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर मामूली बिकवाली भी हुई, जिसकी वजह से निफ्टी की गति भी थोड़ी धीमी पड़ी। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 23.45 अंक की मजबूती के साथ 15,886.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज प्री ओपनिंग सेशन में भी रूस यूक्रेन युद्ध की वजह से नकारात्मक माहौल बना हुआ था। जिसकी वजह से शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स 25.53 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,817.22 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 89.90 अंक यानी 0.57 प्रतिशत लुढ़क कर 15,773.30 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 1,491.06 अंक की जोरदार गिरावट के साथ 52,842.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 382.20 अंक का गोता लगाकत 15,863.15 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

Updated : 9 March 2022 12:13 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top