Home > अर्थव्यवस्था > लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 460 और निफ्टी 142 अंक गिरा

लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 460 और निफ्टी 142 अंक गिरा

लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 460 और निफ्टी 142 अंक गिरा
X

नईदिल्ली। दिनभर मजबूती के साथ कारोबार करने के बाद घरेलू शेयर बाजार में आज आखिरी आधे घंटे के दौरान इस कदर मुनाफावसूली हुई कि मजबूत नजर आ रहा बाजार कुछ ही मिनट में लुढ़क कर लाल निशान में पहुंच गया। दिन में शानदार मुनाफे के साथ कारोबार कर रहे सेक्टर्स में भी भगदड़ मच गई, जिसके कारण शेयर बाजार 0.8 प्रतिशत से भी ज्यादा गिरकर बंद हुआ। आज के कारोबार के आखिरी आधे घंटे में सेंसेक्स अपने सर्वोच्च स्तर से 1,073 अंक से भी अधिक फिसल गया। इसी तरह निफ्टी भी अपने सर्वोच्च स्तर से 324 अंक तक लुढ़क गया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 296.45 अंक की तेजी के साथ 57,817.51 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में हुई खरीदारी के कारण सेंसेक्स 380 अंक से अधिक उछलकर 57,902.83 अंक के स्तर तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली शुरू हो गई।

बिकवाली के इस दबाव के कारण सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स लुढ़क कर 57,544.48 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस गिरावट के बाद बाजार में एक बार फिर खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया, जिसके कारण सेंसेक्स की गति में तेजी आने लगी। हालांकि बीच-बीच में मामूली बिकवाली भी होती रही लेकिन बाजार में खरीदारी का दबाव लगातार बना रहा। इसके कारण सेंसेक्स दोपहर 2 बजे तक लगातार ऊपर चढ़ता रहा।

दो बजे तक सेंसेक्स 454.42 अंक की छलांग लगाकर दिन के सर्वोच्च स्तर 57,975.48 अंक तक पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली के चक्कर में शुरू हुई बिकवाली ने सेंसेक्स को गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया। इस बिकवाली के कारण अगले आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स गिरकर 57,361.15 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद अगले आधे घंटे तक ये सूचकांक कमोबेश इसी स्तर पर बना रहा।

आज का कारोबार खत्म होने के आधे घंटे पहले 3 बजे विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अचानक एक बार फिर बिकवाली का तेज दबाव बना दिया, जिसके कारण 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स आज के सर्वोच्च स्तर से 1,073.18 अंक का गोता लगा कर 56,902.30 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि आखिरी 15 मिनट के कारोबार में इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण हुई खरीदारी से सेंसेक्स को भी थोड़ा सहारा मिला। इस खरीदारी के कारण सेंसेक्स आज के निचले स्तर से थोड़ा रिकवर करके 460.19 अंक की कमजोरी के साथ 57,060.87 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 84.20 अंक की बढ़त के साथ 17,329.25 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में हुई खरीदारी के कारण निफ्टी उछलकर 17,349.30 अंक के स्तर तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद शुरू हुई मुनाफावसूली के कारण निफ्टी अगले 40 मिनट के कारोबार में ही लुढ़क कर लाल निशान में 17,240.20 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

निफ्टी में आई इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार को संभालने के लिए चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी, जिसके कारण इस सूचकांक की गति भी धीरे धीरे तेज होने लगी और थोड़ी देर में ही ये वापस हरे निशान में पहुंच गया। इस दौरान बीच बीच में मामूली बिकवाली भी होती रही, लेकिन खरीदारी का जोर लगातार बना रहा, जिसके कारण निफ्टी ऊपर की ओर ही चढ़ता रहा। लगातार हो रही लिवाली के समर्थन से निफ्टी धीरे-धीरे ऊपर चढ़ते हुए दोपहर 2 बजे के करीब आज के सर्वोच्च स्तर 17,377.65 अंक तक पहुंच गया, लेकिन बाजार की इस मजबूती के दौरान ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने चौतरफा बिकवाली करके अपना पैसा निकालना शुरू कर दिया।

बिकवाली के दबाव की वजह से अगले 1 घंटे के कारोबार में ही निफ्टी आज के सर्वोच्च स्तर से 324.40 अंक गिरकर 17,053.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि आखिरी 15 मिनट के कारोबार के दौरान दिन के सौदों के निपटारे के कारण हुई खरीदारी से निफ्टी को भी सहारा मिला और इस सूचकांक ने आज के निचले स्तर से थोड़ा रिकवर करके 142.50 की कमजोरी के साथ 17,102.55 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

आज दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 9 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशाने बंद हुए, जबकि 21 शेयर बिकवाली के दबाव में फंसकर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी गिरावट का रुख नजर आया। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 198.83 अंक की गिरावट के साथ 24,418.04 अंक के स्तर पर और स्मॉलकैप इंडेक्स 166.12 अंक की गिरावट के साथ 28,611.92 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। इन 11 इंडेक्सों में से मीडिया इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.87 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

आज दिनभर की खरीद बिक्री के बाद एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 1.93 प्रतिशत, टाटा कंस्ट्रक्शन 1.49 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 1.42 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.97 प्रतिशत और सन फार्मा 0.83 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर एक्सिस बैंक 6.57 प्रतिशत, कोल इंडिया 3.89 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 3.46 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 3.33 प्रतिशत और बजाज ऑटो 2.73 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Updated : 29 April 2022 2:00 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top