Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 149 अंक लुढ़का

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 149 अंक लुढ़का

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 149 अंक लुढ़का
X

मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 149.38 अंक यानी 0.26 फीसदी लुढ़कर 57,683.59 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 69.65 अंक यानी 0.4 फीसदी टूटकर 17,206.65 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले सेंसेक्स 228 अंक टूटकर 57,604 के स्तर पर खुला था, जबकि निफ्टी ने 77 अंक गिरकर 17,198 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 9 शेयर बढ़त में रहे। जबकि 21 शेयर गिरावट में रहे। बढ़त वाले प्रमुख शेयरों में इंफोसिस, पावरग्रिड, मारुति, नेस्ले, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और एचडीएफसी बैंक, विप्रो है, जबकि गिरने वाले शेयरों में एनटीपीसी, सनफार्मा, अल्ट्राटेक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और टीसीएस है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 शेयर गिरावट में और 12 शेयर बढ़त में रहे।

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 59 अंक टूटकर 57,833 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 28 अंक लुढ़कर 17,276 के स्तर पर बंद हुआ था।

Updated : 21 Feb 2022 1:02 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top