Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर बंद, सेंसेक्स 656 अंक टूटा

शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर बंद, सेंसेक्स 656 अंक टूटा

शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर बंद, सेंसेक्स 656 अंक टूटा
X

मुंबई। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 656.04 अंक यानी 1.08 फीसदी टूटकर 60,098.82 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 174.65 अंक यानी 0.96 फीसदी गिरकर 17,938.40 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी सूचकांक लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स ने जहां 287 अंक की गिरावट के साथ 60,467 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। इसी तरह निफ्टी भी 83 अंक टूटकर 18,029 के स्तर पर खुला था।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 7 शेयर आज बढ़त में रहे, जबकि 23 शेयर गिरावट में रहे। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में मारुति, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर शामिल हैं। इसके साथ ही निफ्टी के 50 शेयरों में से 15 शेयर बढ़त में और 35 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। गिरने वाले प्रमुख शेयरों में इंफोसिस, विप्रो, एचडीएफसी लाइफ, अडाणी पोर्ट और एशियन पेंट्स प्रमुख हैं। बीते कारोबारी दिन को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 554 अंक टूटकर 60,755 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 195 अंकों की गिरावट के बाद 18,113 के स्तर पर बंद हुआ था।

Updated : 21 Jan 2022 2:23 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top