Home > अर्थव्यवस्था > उतार-चढ़ाव भरा रहा शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद

उतार-चढ़ाव भरा रहा शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद

उतार-चढ़ाव भरा रहा शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद
X

नईदिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव नजर आया। दिन के पहले सत्र में शेयर बाजार लगातार बिकवाली के दबाव का सामना करता रहा। दूसरे सत्र में घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की लिवाली ने बाजार को काफी हद तक संभाल लिया। इसके कारण आखिरी वक्त में सेंसेक्स 127.31 अंक की गिरावट के साथ और निफ्टी 13.95 अंक की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 42.96 अंक की मामूली कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के 5 मिनट के अंदर ही खरीदारी के बल पर सेंसेक्स हरे निशान में 58,314.64 अंक के स्तर पर पहुंच गया। उसके बाद हुई बिकवाली ने सेंसेक्स को टॉप लेवल से 272.69 अंक नीचे गिराकर 58,032.38 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया। हालांकि इसके बाद एक बार फिर खरीदारी शुरू हुई और आधे घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार भी आता नजर आया। इसके कारण ये सूचकांक 58,136.70 अंक के स्तर तक पहुंचा लेकिन बिकवाली का दबाव लगातार बना रहा, जिससे सेंसेक्स दोबारा लुढ़क कर नीचे आ गया। हालांकि सेंसेक्स की स्थिति में काफी हद तक सुधार हुआ, जिसके कारण कारोबार बंद होने के समय ये सूचकांक आज के निचले स्तर से करीब 233 अंक ऊपर पहुंचकर 58,177.76 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी में उतार-चढ़ाव -

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 5.70 अंक की सांकेतिक कमजोरी के साथ 17,363.55 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी ने भी शुरू में मामूली तेजी दिखाई और ओपनिंग लेवल से करीब 12 अंक उछलकर 17,375.50 अंक तक पहुंचा। इसके बाद हुई बिकवाली के कारण 15 मिनट के कारोबार में ही निफ्टी लुढ़क कर 17,304.40 अंक के स्तर तक गिर गया। इस गिरावट के बाद शेयर बाजार में एक बार फिर खरीदारी का जोर बना, जिसके कारण शुरुआती आधे घंटे का कारोबार खत्म होने के बाद निफ्टी 17,327.30 अंक के स्तर तक पहुंचकर दोबारा गिरावट का शिकार हो गया।आखिरी वक्त में निफ्टी ने 13.95 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 17,355.30 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेक्टर का हाल -

आज दिन भर के कारोबार में आईटी सेक्टर, फार्मा, मेटल, मीडिया और रियल्टी सेक्टर ने लिवाली के समर्थन से शेयर बाजार को काफी सपोर्ट किया। बैंकिंग सेक्टर, फाइनेंसियल सर्विसेज और एनर्जी सेक्टर ने शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव भी बनाया। दिन भर के कारोबार के बाद निफ्टी के मीडिया इंडेक्स 1.34 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.29 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.94 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.65 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए, वहीं एनर्जी सेक्टर 0.76 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.53 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.41 फीसदी और फाइनेंसियल सर्विसेज इंडेक्स 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

1,717 शेयर मजबूती -

सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से आज जहां 20 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार करके बंद हुए, वहीं 10 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करने के बाद बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आज कुल 3,468 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1,717 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार करने के बाद बंद हुए। बिकवाली के दबाव में 1,547 शेयर लाल निशान में कारोबार करके बंद हुए जबकि 204 शेयरों के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

मार्केट कैप में शानदार बढ़ोतरी -

आज के कारोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों के कुल मार्केट कैप में शानदार बढ़ोतरी हुई। इन कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 256.13 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसके पहले के आखिरी कारोबारी दिन 9 सितंबर को कारोबार बंद होने के बाद बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 255.28 लाख करोड़ रुपये था। आज के कारोबार के दौरान 255 शेयरों ने 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर तक पहुंचने में सफलता हासिल की जबकि 25 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर लुढ़क गए। इसके अलावा आज लिवाली के बल पर जहां 399 शेयरों में अपर सर्किट लगा, वहीं 139 शेयर भारी बिकवाली के कारण लोअर सर्किट का शिकार हो गए।

टॉप 5 गेनर्स -

दिन भर के कारोबार के बाद दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया 3.87 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.33 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 1.71 फीसदी, टाटा स्टील 1.59 फीसदी और बीपीसीएल 1.58 फीसदी की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। उधर, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.31 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.75 फीसदी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 0.87 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.84 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Updated : 12 Oct 2021 10:32 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top