Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार में तीन दिनों की बढ़त पर लगी रोक, लाल निशान और बंद हुए Sensex और Nifty

शेयर बाजार में तीन दिनों की बढ़त पर लगी रोक, लाल निशान और बंद हुए Sensex और Nifty

आज बाजार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति को करीब 32 हजार करोड़ रुपये का चूना लग गया

Sensex
X

    Sensex

मुंबई/वेबडेस्क। लगातार तीन कारोबारी दिनों से घरेलू शेयर बाजार में जारी तेजी का सिलसिला आज थम गया। आज शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुला था। दिन के पहले सत्र के कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से बाजार में तेजी भी आई। लेकिन दिन के दूसरे सत्र के कारोबार के दौरान हुई मुनाफावसूली की वजह से बाजार ने गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार का अंत किया। दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद सेंसेक्स और निफ्टी 0.34 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज दिनभर के कारोबार के दौरान बैंकिंग, कमोडिटी, सर्विसेज, इंफ्रास्ट्रक्चर और मेटल सेक्टर में बिकवाली का दबाव बना रहा। दूसरी ओर एफएमसीजी, पावर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती नजर आई। मंझोले और छोटे शेयरों में भी आज खरीदारी का रुख बना रहा, जिसकी वजह से दिन के दूसरे सत्र में बिकवाली का दबाव बनने के बावजूद बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद होने में सफल रहे।

32 हजार करोड़ का नुकसान -

आज बाजार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति को करीब 32 हजार करोड़ रुपये का चूना लग गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 279.46 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 279.78 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 32 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,602 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,677 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,796 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 129 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,034 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 963 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान और 1,071 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर बढ़त के साथ और 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान में और 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 147.51 अंक की कमजोरी के साथ 61,834.28 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक खरीदारी के सपोर्ट से उछल कर 62,154.14 अंक तक पहुंच गया। लेकिन दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में मुनाफावसूली के चक्कर में लगातार बिकवाली होने लगी, जिसकी वजह से सेंसेक्स लाल निशान में गिर कर 208.01 अंक की कमजोरी के साथ 61,773.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी का हाल -

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने 53.20 अंक की गिरावट के साथ 18,294.80 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी का जोर बन जाने की वजह से ये सूचकांक उछल कर 18,392.60 अंक तक पहुंच गया। लेकिन दिन के दूसरे कारोबारी सत्र बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक ने भी नीचे गोता लगा दिया। दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद निफ्टी 62.60 अंक की कमजोरी के साथ 18,285.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

टॉप 5 गेनर्स और लूजर्स -

पूरे दिन हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से सन फार्मास्युटिकल्स 2.21 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 1.32 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 1.04 प्रतिशत, आईटीसी 1.01 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक 0.92 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर अडाणी इंटरप्राइजेज 6 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 2.15 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.57 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.34 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक 1.31 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Updated : 24 May 2023 2:48 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top