Home > अर्थव्यवस्था > क्रिसमस से पहले लौटी रौनक,500 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

क्रिसमस से पहले लौटी रौनक,500 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

क्रिसमस से पहले लौटी रौनक,500 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार
X

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में कई तरह के रंग देखने को मिले। सेंसेक्स में कई बार उतार-चढ़ाव आए, लेकिन अंत में यह हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 529.36 अंक ऊपर 46973.54 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 148.15 अंक की बढ़त के साथ 13,749.25 पर बंद हुआ।आज टाटा मोटर्स, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, रिलायंस और आईओसी के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीँ इंफोसिस, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक और यूपीएल लाल निशान पर बंद हुए।

उल्लेखनीय है कि 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर घरेलू शेयर बाजार बंद रहेगा, उसके बाद शनिवार और रविवार को भी छुट्टी है। अब 28 दिसंबर को ही शेयर बाजार में सामान्य तौर पर कारोबार शुरू हो सकेगा। इसी बीच बाजार विशेषज्ञों की सलाह है कि अगले कुछ दिनों तक बाजार में इसी तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं, इसलिए निवेशकों को सावधानी से काम लेना होगा।







Updated : 12 Oct 2021 11:07 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top