Home > अर्थव्यवस्था > बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार, निवेशकों को 1 दिन में 1.12 लाख करोड़ का मुनाफा

बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार, निवेशकों को 1 दिन में 1.12 लाख करोड़ का मुनाफा

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों में 2.18 प्रतिशत की बढ़त रही

बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार, निवेशकों को 1 दिन में 1.12 लाख करोड़ का मुनाफा
X

नईदिल्ली। मजबूत ग्लोबल संकेतों और बड़े शेयरों में हुई खरीदारी के कारण घरेलू शेयर बाजार आज एक बार फिर बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। शेयर बाजार ने आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की थी। लेकिन पूरे दिन बाजार में लिवाल और बिकवाल एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश करते रहे, जिसकी वजह से बाजार की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव बना रहा। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.12 प्रतिशत और निफ्टी 0.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज दिनभर के कारोबार के दौरान यूटिलिटी, कमोडिटी, पावर, मेटल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही। ऑटोमोबाइल, आईटी और पीएसई इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। पावर, मेटल और रियल्टी इंडेक्स 1 प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, एफएमसीजी, टेलीकम्युनिकेशंस, पीएसयू बैंक और फार्मास्यूटिकल सेक्टर में गिरावट का रुख बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.45 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज के कारोबार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 1.12 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 309.04 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 307.92 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.12 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।

आज दिनभर के कारोबार के दौरान बीएसई में कुल 3,748 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 2,082 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, वहीं 1,516 शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा। जबकि 150 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। इसी तरह एनएसई में आज कुल 2,034 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1,201 शेयर बढ़त के साथ और 833 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान में और 9 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसके अलावा निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 38 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में और 12 शेयर कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 204.75 अंक की तेजी के साथ 65,201.35 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही इस सूचकांक में लगातार उतार-चढ़ाव शुरू हो गया। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 232.43 अंक की तेजी के साथ 65,229.03 अंक के स्तर तक पहुंचा। वहीं, बिकवाली के दबाव में इसने लाल निशान में 64,956.67 अंक तक गोता भी लगाया। पूरे दिन की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 79.22 अंक की मजबूती के साथ 65,075.82 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 68.80 अंक की बढ़त के साथ 19,374.85 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही लिवालों और बिकवालों के बीच जोर आजमाइश शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक की चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 19,377.90 अंक तक पहुंचा। वहीं, बिकवाली का दबाव बनने पर ये 19,309.10 अंक तक लुढ़क भी गया। दिनभर के कारोबार के बाद निफ्टी 36.60 अंक की तेजी के साथ 19,342.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

शेयरों में बढ़त -

आज के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.18 प्रतिशत, यूपीएल 2.13 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.99 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 1.92 प्रतिशत और टाटा स्टील 1.66 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, भारती एयरटेल 1.74 प्रतिशत, हिंदुस्तान युनिलीवर 1.16 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.96 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.96 प्रतिशत और डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज 0.90 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Updated : 29 Aug 2023 2:23 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top