Home > अर्थव्यवस्था > बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 300 अंक की बढ़ोत्तरी

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 300 अंक की बढ़ोत्तरी

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 300 अंक की बढ़ोत्तरी
X

नईदिल्ली। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ही घरेलू शेयर बाजार जबरदस्त उतार-चढ़ाव का गवाह बना। बाजार ने आज सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बिकवाली के दबाव में नीचे भी गिरा, लेकिन बाद में खरीदारों के सपोर्ट से शानदार रिकवरी करने में सफल रहा। सेंसेक्स ने आज निचले स्तर से 789.79 अंकों की और निफ्टी ने निचले स्तर से 235.50 अंक की जोरदार छलांग लगाई।

आज दिनभर के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में लगातार दबाव की स्थिति बनी रही। वहीं आईटी, एफएमसीजी और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में तेजी का रुख बना रहा। इसी तरह पीएसयू बैंक, डिफेंस और सीमेंट से जुड़े ज्यादातर शेयरों में खरीदारी नजर आई, जबकि एनर्जी, रियल्टी और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज के शेयरों पर दबाव की स्थिति बनी रही।बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 93.48 अंक की कमजोरी के साथ 58,747.31 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 353.03 अंक गिरकर 58,487.76 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके तुरंत बाद लिवाल एक्टिव हो गए, जिसके बाद बाजार में तेज खरीदारी शुरू हो गई।

खरीदारी का ये दौर सुबह 10:30 बजे तक जारी रहा। इसके बाद बाजार में कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव भी बना। दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में एक बार फिर खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाया, जिसके कारण दोपहर 2 बजे के थोड़ी देर बाद सेंसेक्स आज के निचले स्तर से 789.79 अंक की छलांग लगाकर 436.76 अंक की बढ़त के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 59,277.55 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद हुई बिकवाली के कारण सेंसेक्स इस स्तर पर कायम नहीं रह सका और ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 300.44 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की मजबूती के साथ 59,141.23 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी का हाल -

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 9.8 अंक की मामूली बढ़त के साथ 17,540.65 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से पहले 15 मिनट के दौरान ही निफ्टी भी 101.15 अंक गिरकर 17,429.70 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस गिरावट के बाद बाजार को खरीदारों की ओर से चौतरफा सपोर्ट मिला।

बाजार में लगातार हो रही खरीदारी के कारण निफ्टी की चाल भी तेज हो गई। निफ्टी की चाल में तेजी का ये दौर दोपहर 2 बजे तक लगातार जारी रहा। हालांकि बीच-बीच में इस सूचकांक को बिकवाली का झटका भी लगता रहा, इसके बावजूद खरीदारी के समर्थन से निफ्टी की तेजी बनी रही। बाजार में लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 2 बजे के थोड़ी देर बाद निफ्टी आज के निचले स्तर से 235.5 अंक की मजबूत छलांग लगाकर 136.35 अंक की बढ़त के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 17,667.20 अंक तक पहुंच गया। हालांकि निफ्टी अंत तक इस स्तर को बनाए नहीं रख सका। इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण हुई बिकवाली की वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 91.40 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,622.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स और लूजर्स -

दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए, जबकि बिकवाली के दबाव में फंस जाने की वजह से 8 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 32 शेयर हरे निशान में और 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए।पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.08 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 3.05 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 2.44 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 2.28 प्रतिशत और एचयूएल 2.02 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर टाटा स्टील 2.46 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.63 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.3 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.09 प्रतिशत और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.06 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।


Updated : 19 Sep 2022 2:05 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top