Home > अर्थव्यवस्था > सेंसेक्स में लगातार चौथे दिन उछाल, 200 लाख करोड़ के पार निकला मार्केट कैप

सेंसेक्स में लगातार चौथे दिन उछाल, 200 लाख करोड़ के पार निकला मार्केट कैप

सेंसेक्स में लगातार चौथे दिन उछाल, 200 लाख करोड़ के पार निकला मार्केट कैप
X

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार में लगातार तेजी जारी रही। 1 फरवरी को बजट पेश होने के बाद से अब तक बीएसई सेंसेक्स करीब 4,400 अंक ऊपर जा चुका है। गुरुवार को बीएसई ने नया रिकॉर्ड कायम किया। बीएसई सेंसेक्स 358.54 अंक की छलांग लगाकर 50,614.29 के स्तर पर बंद हुआ। 50 इंडेक्स के निफ्टी ने भी 106 अंक फीसदी की तेजी के साथ 14,896 पर कारोबार खत्‍म किया। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने सवा से डेढ़ फीसदी की तेजी दिखाई।

इस नई ऊंचाई के बाद स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप 200 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया। बाजार की नजरें अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की एमपीसी की बैठक पर हैं। इसके नतीजे शुक्रवार को यानी कल पेश होंगे। व्यापर के दौरान 144 कंपनियों के शेयरों ने अपने 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर हासिल किया। जबकि, सिर्फ दो ही कंपनियों के शेयर न्यूनतम स्तर तक पहुंचे। जानकारों का मानना है कि अमेरिका में राहत पैकेज की उम्मीदें बनी हुई हैं। अमेरिका में राहत पैकेज आने से भारत में विदेशी निवेशकों की खरीदारी जोर पकड़ेगी।

Updated : 12 Oct 2021 10:58 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top