Home > अर्थव्यवस्था > सेंसेक्स 34,370 और निफ्टी 10,167 के स्तर पर लॉक

सेंसेक्स 34,370 और निफ्टी 10,167 के स्तर पर लॉक

सेंसेक्स 34,370 और निफ्टी 10,167 के स्तर पर लॉक
X

दिल्ली। जून के दूसरे हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी 8 जून सोमवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 553.93 अंकों की उछाल के साथ 34,841.17 के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की। बता दें शुक्रवार को सेंसेक्स 306.54 अंकों की उछाल के साथ 34,287.24 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी भी 113.05 (1.13%) अंक चढ़कर 10,142.15 के स्तर पर।

सेंसेक्स 1.61% की तेजी के साथ 34,839.33 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में अब तक 552.09 अंक की बढ़त हो चुकी है। वहीं निफ्टी 157.90 (1.56%) अंकों की तेजी के साथ 10,300.05 के स्तर पर है। निफ्टी टॉप गेनर में इंडसइंड बैंक टॉप पर है तो वहीं अन्य स्टॉक में टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, टाइटन, बजाज फाइनेंस में भी तेजी देखी जा रही है। दूसरी ओर सन फार्मा, वेदांता, सिप्ला, डॉक्टर रेड्डी के शेयर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 2.46 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,863.14 अंक या 5.74 प्रतिशत चढ़ा। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 73,156.71 करोड़ रुपये बढ़कर 10,02,006.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 46,036.95 करोड़ रुपये बढ़कर 5,67,697.09 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का 30,888.39 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,65,080.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की बाजार हैसियत 28,724.5 करोड़ रुपये बढ़कर 7,68,525.91 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी की 18,524.25 करोड़ रुपये बढ़कर 3,05,931.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 17,730.56 करोड़ रुपये बढ़कर 3,19,095.55 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 16,301.38 करोड़ रुपये बढ़कर 2,31,330.39 करोड़ रुपये रहा।

सप्ताह के दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) के बाजार पूंजीकरण में 7,136.01 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 4,90,398.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 5,281.3 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,99,734.72 करोड़ रुपये रहा। आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 3,073.05 करोड़ रुपये बढ़कर 2,45,783.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा।

Updated : 8 Jun 2020 3:00 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top