Home > अर्थव्यवस्था > महाराष्ट्र में लॉकडाउन का बाजार पर दिखा असर, सेंसेक्स 487 अंक लुढ़का

महाराष्ट्र में लॉकडाउन का बाजार पर दिखा असर, सेंसेक्स 487 अंक लुढ़का

महाराष्ट्र में लॉकडाउन का बाजार पर दिखा असर, सेंसेक्स 487 अंक लुढ़का
X

मुंबई । महाराष्ट्र में 15 मार्च से लगने जा रहे लॉकडाउन ने घरेलू शेयर की तेजी पर रोक लगा दी है। बाजार को एक बार फिर से कोरोना वायरस का डर सताने लगा है। साथ ही यूरोपीय बाजारों में भी जारी गिरावट ने भी बाजार को झटका दिया है। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को चौतरफा मुनाफावसूली के चलते बाजार पर दबाव बढ़ गया। जिसके चलते शेयर बाजार में 487 अंक की गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स 487 अंकों की गिरावट के साथ 50,792.08 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स दिन के सबसे ऊंचे स्तर 51,821.84 तक भी पहुंचा लेकिन दोपहर बाद 1,283 अंक गिरकर यह दिन के सबसे निचले स्तर 50,538.43 तक भी आ गया। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 26 शेयरों में गिरावट रही, जिसमें बजाज ऑटो का शेयर सबसे ज्यादा 3.1% गिरा। हालांकि पावर ग्रिड का शेयर 2.3% ऊपर बंद हुआ। एनएसई पर निफ्टी सेंसेक्स भी 143 अंक नीचे 15,030.95 पर बंद हुआ।

निवेशकों ने सबसे ज्यादा बिकवाली ऑटो और बैंकिंग शेयरों में की। निफ्टी बैंक इंडेक्स 441 अंक गिरकर 35,496.65 पर बंद हुआ। वित्त सेवा, एफएमसीजी, फार्मा सेक्टर्स में भी एक-एक फीसदी तक की कमजोरी दर्ज की गई ।

Updated : 12 Oct 2021 10:52 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top